बांका. ढाकामोड़-बांका मुख्य मार्ग के शंकरपुर से गोलाहू जाने वाली ग्रामीण सड़क पर बना गड्ढा आये दिन किसी बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहा है. मालूम हो की प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मुढ़हारा हॉल्ट के समीप मुख्य सड़क पर बने गड्ढे में आये दिन यात्री गिरकर जख्मी हो रहे है. जबकि रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण नहर में अधिक पानी आने से सड़क का कटाव हो रहा है. वहीं शुक्रवार को रजौन निवासी पंकज कुमार बाइक लेकर किसी काम से बांका जा रहे थे. इसी दौरान इनकी बाइक सड़क पर बने गड्ढे में चली गयी. इसमें बाइक पर सवार दो व्यक्ति गिर गये. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि एक व्यक्ति गड्ढे में नीचे थे और इनके ऊपर बाइक पड़ी थी, हालांकि सड़क पर गुजर रहे राहगीरों ने उन्हें संभाला. इसमें बाइक सवार पंकज कुमार घायल हो गये, जबकि दूसरा व्यक्ति मामूली रूप से जख्मी हो गया. उधर राहगीरों ने परिजन को घटना की जानकारी देते हुए आनन-फानन में उपचार के लिए बांका स्थित एक निजी चिकित्सक के पास लाया, जहां जख्मी का उपचार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है