पंजवारा. बाराहाट थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक के सरकारी आवास पर चोरी की घटना घटी है. चिकित्सक डॉ नीलांबर निलय के आवास से नकदी सहित लैपटॉप आदि सामान चोरी हुए हैं. चोर चिकित्सक की अनुपस्थिति में आवास का ताला तोड़कर घुसे और सभी सामानों को अस्त व्यस्त कर दिया. चिकित्सक ने कहा कि एक जुलाई की दोपहर बाद आवश्यक कार्य से बाहर गये थे. चार जुलाई की सुबह वापस लौटने पर देखा कि मेरे आवास का ताला टूटा हुआ है और कमरे के अंदर सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है. ज्ञात हो कि चिकित्सक डॉ नीलांबर निलय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में सेवाएं देते हैं. उनकी अनुपस्थिति में चोरों ने उनके आवास में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी हो कि इस घटना के पूर्व भी प्रखंड विकास पदाधिकारी के सरकारी आवास एवं प्रखंड कार्यालय में चोरी की घटना घट चुकी है. पुलिस आज तक चोरों को नहीं पकड़ सकी है. उधर बाराहाट पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया और पुलिस उनकी पहचान करने की कोशिश कर रही है. चोरी की इस घटना के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाय. थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि चोरों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है