24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ई-रिक्शा चालक का शव पहुंचते ही परिजनों में मची चीख-पुकार

अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर डुमरिया चौक के समीप शुक्रवार को बालू लदे पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक समेत वाहन पर सवार छह व्यक्ति जख्मी हो गये थे.

अमरपुर. अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग पर डुमरिया चौक के समीप शुक्रवार को बालू लदे पिकअप वाहन की टक्कर से ई-रिक्शा चालक समेत वाहन पर सवार छह व्यक्ति जख्मी हो गये थे. जिसमें रेफरल अस्पताल में उपचार के दौरान ई-रिक्शा वाहन पर सवार मकदुमा गांव निवासी वृद्ध शीतल तांती की मौत हो गयी थी. अन्य पांच गंभीर रूप से जख्मी लोगों को डॉक्टर पंकज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. मायागंज अस्पताल में शुक्रवार की देर रात उपचार के दौरान ई-रिक्शा चालक कासपुर गांव निवासी राजकुमार दास की मौत हो गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद ई-रिक्शा चालक का शव उनके गांव कासपुर लाया गया. गांव में शव पहुंचते ही मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. मृतक की मां मनोरमा देवी, पत्नी खुशबू कुमारी समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक के परिजनों का करुण रूदन देखकर मौजूद ग्रामीणों की भी आंखें नम देखी गयी. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि मृतक काफी मृदुल व मिलनसार प्रवृत्ति का युवक था. मृतक को दो पुत्री एवं एक पुत्र है, जिसमें बड़ी पुत्री परी कुमारी (06) वर्ष, रिषभ कुमार (04) वर्ष तथा छोटी पुत्री राजनंदनी कुमारी नौ माह की है. अब बच्चों की परवरिश कैसे होगी, यह सवाल मृतक के परिजनों को सताने लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel