पंजवारा. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर बाराहाट थाना क्षेत्र के डफरपुर गांव के समीप दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने तीनों घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल बांका के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह रतनपुर गांव निवासी शशि राउत का पुत्र सुमित कुमार व करम मंडल का पुत्र दिलखुश के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. दूसरी ओर से आकागोड़ा गांव निवासी शुभम कुमार अकेले बाइक पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रहा था. भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर डफरपुर गांव के निकट दोनों बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. बाइक पर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सुमित कुमार ने आरोप लगाया कि दूसरी बाइक पर सवार युवक ने गलत दिशा में आकर उनकी बाइक में टक्कर मारी है. थाना प्रभारी महेश कुमार का कहना है कि हादसे की सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है