पंजवारा. थाना क्षेत्र के महाराणा हाट के पास गश्ती के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में मो. महलूम (21), पिता मो. मकलू, ग्राम गोपालपुर तथा मो. शमशाद (40), पिता मो. रहमत, ग्राम अरकट्टा ऊपर टोला चिहार शामिल हैं. दोनों बजाज डिस्कवर बाइक पर सवार थे. तलाशी में उनके पास से 10 लीटर देसी महुआ चुलाई शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है