शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र के बसबिट्टा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष के ही सतेंद्र मांझी और उसके ही परिवार के महिला सदस्य अनरूवा देवी जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सत्येंद्र मांझी और राजेश मांझी के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गया. इस दौरान राजेश मांझी की ओर से आजो मांझी, उत्तम मांझी, नारायण मांझी, गोविंद मांझी समेत आधा दर्जन लोग लाठी डंटा के साथ सत्येंद्र मांझी के घर में घुसकर उसे मारपीट करना शुरू कर दिया. जब सतेन्द्र मांझी को बचाने के लिये उसके घर के महिला सदस्य अनरूआ देवी पहुंची तो उसके साथ भी गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया. जिससे दोनों जख्मी हो गये. घटना को लेकर सत्येंद्र मांझी ने गांव के ही उक्त लोगों पर घर में घुसकर गाली-गलौज कर लाठी डंटा से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाना में शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं आरोपी राजेश मांझी सहित अन्य ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. उधर पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है