पंजवारा. पंजवारा पुलिस ने गुरुवार की रात रामकोल मोड़ के समीप वाहन जांच के दौरान 134 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के सोनडीहा निवासी रामदुलार यादव पिता शंभू यादव और मोतिया ओपी थाना क्षेत्र के समरुआ पटवा निवासी साजन कुमार पिता फूलो यादव के रूप में हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष मुकलेश कुमार राम ने बताया कि पुलिस ने दोनों तस्करों के पास से एक अपाची बाइक भी जब्त की है, जिसका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था. गिरफ्तार तस्करों के पास से शक्तिमान ब्रांड का 180 एमएल की 134 बोतल एवं रबड़ की तीन ब्लाडर से 110 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी है. गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है