एक ही बाइक से तीनों जल भरने जा रहे थे भागलपुर
बांका/रजौन. भागलपुर-हंसडीहा कांवरिया मार्ग पर रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के समीप रविवार की सुबह सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो महिला कांवरिया की जहां मौके पर मौत हो गयी, वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी बाइक चालक का प्राथमिक उपचार रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के किए जाने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे भागलपुर के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर सवार होकर गोड्डा (झारखंड) के मघैया ग्राम निवासी रतन कुमार मंडल पिता महेश मंडल अपने साले की पत्नी आरती देवी (22) पति सोनू मांझी व अपनी चचेरे साले की पत्नी मोतिया मांझी टोला निवासी राधा देवी (24) पति पीयूष मांझी के गंगा स्नान कर जल भरने के लिए भागलपुर की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में रजौन थाना क्षेत्र के पुनसिया बाजार के समीप सड़क में बने बड़े गड्ढे से बचने के क्रम में पीछे से आ रही कच्चा तेल लदा एक ट्रक ने रौंद दिया. ट्रक के चक्के ने दोनों महिलाओं के सिर को बुरी तरह कुचल दिया, जिससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी. इधर जख्मी बाइक चालक रतन कुमार मंडल की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद बाजारवासियों ने इसकी जानकारी रजौन पुलिस को दी. इसके बाद रजौन थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के निर्देश पर एसआई संजय कुमार सिंह, एसआई सीएल तिरिया पुलिस बल के साथ पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है