कटोरिया के करझौंसा में लगेगी अल्ट्रा ट्रेक सीमेंट कंपनी की फैैक्ट्री कटोरिया. कटोरिया वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कटोरिया प्रखंड के करझौंसा में अल्ट्रा टेक सीमेंट की फैक्ट्री खुलने पर मुहर लग चुकी है. कटोरिया विधायक डा निक्की हैंब्रम के अथक प्रयास से अल्ट्रा टेक सीमेंट कंपनी ने यहां लगभग 12 सौ करोड़ का प्रोजेक्ट लगाने पर अपनी सहमति दे दी है. करझौंसा स्थित लगभग दो सौ एकड़ जमीन पर सीमेंट्र फैक्ट्री स्थापित होगी. इस सीमेंट फैक्ट्री में लगभग एक हजार से भी अधिक लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान होंगे. इस बड़ी खबर को साझा करते हुए विधायक डा निक्की हैंब्रम ने बताया कि करझौंसा स्टेशन से लेकर सीमेंट फैक्ट्री तक स्पेशल रेलवे लाइन बिछाई जाएगी. ताकि यहां तैयार सीमेंट को रैक के माध्यम से देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचायी जा सके. विधायक ने बताया कि चिंहित जमीन की घेराबंदी का कार्य भी आगामी जुलाई महीने से शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में चल रही डबल इंजन की सरकार के कार्यकाल में इस इलाके के लिए सीमेंट फैक्ट्री का खुलना ऐतिहासिक कार्य है. कटोरिया जैसे पिछड़े व सुदूरवर्ती इलाके में सीमेंट फैक्ट्री स्थापित होने से युवाओं का पलायन रूकेगा. विधायक डा निक्की हैंब्रम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिंहा के प्रति आभार भी प्रकट किया है. वहीं क्षेत्र के लोगों ने इस बड़ी उपलब्धि के लिए कटोरिया विधायक को साधुवाद भी दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है