23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश, आंदोलन की चेतावनी

सरकार से स्वीकृति के बावजूद पुल का नहीं हो रहा निर्माण

प्रतिनिधि, पंजवारा. बाराहाट प्रखंड के सबलपुर पंचायत स्थित सुखनियां नदी पर पुल नहीं बनने से एक दर्जन गांव के लोग आक्रोशित हैं. पुल नहीं रहने के कारण यहां के लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. ऐसा नहीं है कि ग्रामीणों ने इसके लिए कोई प्रयास नहीं किया है. ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों, सांसद-विधायक से लेकर पंचायत के जनप्रतिनिधियों तक से गुहार लगायी, पर उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला. सबलपुर पंचायत के मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने बताया कि सबलपुर पंचायत के चंडीडीह गांव के पास सुखनियां नदी पर पुल बनाने का प्रस्ताव सरकार के पास 2023 से लंबित है. इसकाे लेकर एपीपी द्वारा सर्वे कर लिया गया है, जिसका सर्वेक्षण आईडी 30988 है. प्राक्कलन भी विभाग को भेजा गया है. इस पुल के निर्माण को लेकर बांका-भागलपुर के विधान परिषद सदस्य विजय कुमार सिंह ने विधान परिषद में मुद्दा उठाया था. इस पर सरकार ने पुल निर्माण की स्वीकृति दी थी. स्वीकृति के बावजूद पुल का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव, विशेष सचिव, संयुक्त सचिव तथा जिला पदाधिकारी बांका को पत्र लिखकर अविलंब पुल निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की है. कहा गया है कि सबलपुर पंचायत के डॉकी, चंडीडीह, बेलटिकरी, बाजरा, डोम्सी महादलित टोला आदि गांव का बरसात के दिनों में मुख्य मार्ग से संपर्क भंग हो जाता है. बरसात में ये गांव टापू बनकर रह जाते हैं. अगर कोई बीमार पड़ जाये, तो चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ देते हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं. उप मुखिया सुमा देवी, ग्रामीण विकास कुमार, हेमकांत राउत, पायल कुमारी, उषा देवी, सत्यनारायण मोहली, निशा कुमारी, रंजीत मोहाली, मीना देवी, मिथिलेश मोहाली, सिकंदर मलिक, कैलाश भगवान, सुशील हरिजन, अनिरुद्ध मंडल, रानी देवी, गुड्डू मोहाली, सिंटू मोहाली, गौरी मोहाली, निशा कुमारी, काजल देवी, रेखा देवी, मंथन मोहाली, मनोरमा देवी आदि का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर ग्रामीण आंदोलन के साथ आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel