शंभुगंज. शंभुगंज थाना क्षेत्र की झखरा पंचायत अंतर्गत रामनगर गांव में डॉयन का आरोप लगाकर एक वृद्ध महिला के साथ मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार रामनगर गांव में जब भी किसी व्यक्ति या मवेशी की तबीयत बिगड़ती है तो वृद्ध महिला विनोद राम की पत्नी मैनिका देवी पर डायन का आरोप लगाकर लोग गाली-गलौज करना शुरू कर देते हैं. वहीं जब रामअवतार राम की पुत्री की तबीयत खराब हुई तो उसने भी मैनिका देवी को ही गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. जब मैनिका देवी ने इसका विरोध किया तो रामअवतार राम और उसकी पत्नी सुंदरी देवी और पुत्री ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट की. घटना के वक्त महिला के पति विनोद राम घर से बाहर थे. घटना की जानकारी मिलते ही विनोद राम अपने घर पहुंचे और पत्नी के साथ थाना पहुंचकर घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए रामवतार राम सहित तीनों के विरुद्ध शिकायत कर दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की हैं. वहीं रामअवतार राम ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया हैं. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है