बेलहर.
थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव की सुशीला देवी ने थाना में लिखित आवेदन देकर भगवानपुर बोका गांव के अपने ससुराल वाले के विरुद्ध मारपीट व प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि 2022 में उनकी शादी भगवानपुर बोका गांव के छोटन पंडित के पुत्र सुरेंद्र पंडित से हुई थी. जिसमें मेरे पिता अपने हैसियत के अनुसार से तीन लाख रुपये व जेवरात उपहार स्वरूप दिए थे. एक साल बाद पति सुरेंद्र पंडित, ससुर छोटन पंडित, सास पार्वती देवी, धीरेंद्र कुमार, घनश्याम पंडित, सुलोचना देवी, शोभा देवी मारपीट करने लगे. जिसके कारण मैं लगभग दो वर्ष पूर्व 8 माह के गर्भावस्था में अपनी मायके आ गयी. जहां मेरे पुत्र ने जन्म लिया. इसके बाद उक्त व्यक्ति मायके में पैदा हुए मेरे पुत्र पर भी नाजायज होने का आरोप लगा रहा है. दो दिन पूर्व मेरे मायके में आकर मुझे जान से मारने की नीयत से मारपीट करना शुरू कर दी. मैं किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. प्राथमिकी की जानकारी थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है