फुल्लीडुमर. खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेंगपाजा गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ मध्यगिरी गांव के एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष बलवीर विलक्षण ने बताया कि स्वयं थानाध्यक्ष महिला एएसआइ शोभा देवी व महिला पुलिस के साथ गश्ती में निकली थी. इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की टेंगपाजा गांव में एक महिला शराब की तस्करी कर रही है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर महिला तस्कर भागने का प्रयास करने लगी. लेकिन महिला पुलिस के सहयोग से उसे पकड़ लिया एवं उनके पास से दो प्लास्टिक के जार व दो प्लास्टिक बोतल में भरा 15 लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. थाना में गिरफ्तार महिला के विरुद्ध मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है