24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीपीआई के जिला सम्मेलन को ले कार्यकर्ताओं ने बैठक कर बनायी रणनीति

सीपीआई के जिला सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है.

धोरैया. सीपीआई के जिला सम्मेलन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. इसी सिलसिले में बुधवार को पार्टी के धोरैया अंचल कार्यकारिणी की बैठक माला हाट में उमाकांत दर्वे की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में आठ एवं नौ अगस्त को धोरैया में आयोजित दो दिवसीय जिला सम्मेलन की सफलता पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि धोरैया अंचल परिषद के साथी स्वागत समिति के सदस्य होंगे. वहीं जगह-जगह तोरण द्वार लगाये जायेंगे. इस दौरान 8 अगस्त को वरिष्ठ कामरेड वासुदेव यादव की पुण्यतिथि को लेकर भी चर्चा की गयी. कहा गया कि हर वर्ष की भांति अधिक से अधिक संख्या में पार्टी कार्यकर्ता पार्टी झंडे के साथ महाविद्यालय परिसर पहुंचेंगे. बैठक में उपस्थित जिला मंत्री संत सेवक राय ने कहा कि एसडीएमवाई महाविद्यालय धोरैया में आयोजित जिला सम्मेलन में सभी अंचलों से अंचल सम्मेलन के द्वारा चयनित लगभग 200 प्रतिनिधि जिला सम्मेलन में भाग लेंगे. राज्य की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी संजय कुमार एवं ओमप्रकाश नारायण यादव भाग लेंगे. बैठक में पूर्व जिला मंत्री मुनीलाल पासवान, अंचल मंत्री गिरिधारी राय, राज्य परिषद सदस्य गौतम सिंह सहित भवेश सिंह, श्याम नंदन सिंह, जनार्दन यादव, जलधर राय, सियाराम यादव, महफूज आलम, दिनेश सिंह, भूमेश्वर यादव, वासुदेव यादव आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel