प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर विद्युत उपभोक्ताओं को किया जा रहा जागरूक अमरपुर. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध करायी जा रही है. इसकाे लेकर विद्युत आपूिर्त प्रमंडल, अमरपुर के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि इस योजना की जानकारी सभी उपभोक्ताओं तक पहुंचाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. डोर-टू-डोर उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के पंपलेट के साथ विद्युत विपत्र की प्रति उपलब्ध करायी जा रही है. ताकि उपभोक्ता बिना किसी के झांसे में आये इस योजना को समझ सके. साथ ही प्रखंड स्तर पर कैंप लगाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जिसमें इस योजना से जुड़े हर एक बिंदुओं की जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इसे समझने में कोई परेशानी न हो. यह जागरूकता अभियान लगातार जारी रहेगा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक कोई भी शुल्क देय नहीं होगा. यदि 125 से ज्यादा 126 यूनिट खपत करते हैं तो एक यूनिट का पूर्व निर्धारित सब्सिडी दर के आधार पर विपत्र का भुगतान करना होगा. वहीं 1.1 किलोवाट सौर संयंत्र लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिसमें कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता दी जायेगी व अन्य घरेलू उपभोक्ताओं काे भी अतिरिक्त सब्सिडी दिया जायेगा. कार्यपालक अभियंता ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की कि मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना का लाभ उठाने के लिए कोई रजिस्ट्रेशन या ओटीपी की जरूरत नहीं है, स्वत: इस योजना का लाभ मिलेगा. कोई साइबर फ्रॉड यदि कॉल के जरिये ओटीपी की मांग करें या कोई लिंक पर क्लिक करने के लिए कहे तो ऐसा बिल्कुल न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है