पंजवारा.
झारखंड के अदानी से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा पचटकिया गांव निवासी संजय कुमार सिंह पिता शंभू प्रसाद सिंह गुरुवार की शाम सड़क दुर्घटना में घायल हो गया. बताया गया कि वे साइकिल से घर लौट रहा था. तभी पंजवारा-धोरैया मुख्य मार्ग पर कलाली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल संजय कुमार सिंह को स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पंजवारा पहुंचाया, जहां चिकित्सक डा. दिनेश कुमार ने उनका प्राथमिक उपचार किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है