24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Land Survey: केके पाठक के निर्देश पर बेतिया राज की जमीन का सर्वे शुरू, गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई

Bihar Land Survey: राजस्व पार्षद के अध्यक्ष केके पाठक ने बीते दिनों बेतिया राज की जमीन के सर्वे को लेकर अहम बैठक की थी. जिसके आलोक में डीएम ने बुधवार को एक कार्यशाला आयोजित कर संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं.

Bihar Land Survey: बेतिया के समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बेतिया राज की परिसंपत्तियों के सर्वेक्षण को लेकर कार्यशाला सह बैठक आयोजित की गई. डीएम ने बताया कि बेतिया राज की 9758-72-743 एकड़ भूमि जिले के 16 अंचलों (गौनाहा एवं मैनाटांड़ को छोड़कर) में अवस्थित है. राजस्व पर्षद के अध्यक्ष केके पाठक की अध्यक्षता में पिछले दिनों आयोजित बैठक में प्राप्त निर्देश के आलोक में जिले में अवस्थित बेतिया राज की परिसंपत्तियों का सर्वेक्षण जिले में पदस्थापित सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी के माध्यम से कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

नहीं छूटे बेतिया राज की कोई भी जमीन

डीएम ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी को अपने क्षेत्र के लिए सहायक व्यवस्थापक, बेतिया राज नामित किया गया है. उन्होंने निर्देश दिया कि सर्वे मैन्यूअल में निहित प्रक्रिया के तहत विधिवत रूप से सर्वे कराना सुनिश्चित किया जाए. भूमि के सत्यापन के क्रम में यह विशेष ध्यान दें कि बेतिया राज की कोई भी भूमि छूट ना जाए. यदि किसी के द्वारा दावा किया जाता है तो उनसे दावा का आधार मांगना और उसका सत्यापन बेतिया राज से कराने के उपरांत ही निर्णय लेना है.

इसे भी पढ़ें: Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगवाने में कितना होता है खर्च, रिचार्ज खत्म होने पर कब कटती है बिजली, जानें स्मार्ट मीटर से जुड़ी अहम बातें…

नहीं बर्दाश्त की जाएगी कोई भी गड़बड़ी

डीएम ने निर्देश दिया कि सभी अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता को सर्वें कार्य की नियमित रूप से मॉनिटरिंग करेंगे. सभी अंचलाधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ सर्वें कार्य का मिलान सही तरीके से करायेंगे तथा अनुश्रवण करेंगे. उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, लापरवाही, शिथिलता पर संबंधित के विरूद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि विभागीय दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सभी शिविर प्रभारी, कानूनगों अंचल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर सर्वे कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। सर्वे कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:पवन सिंह के बाद सियासत में उतरा एक और भोजपुरी सुपरस्टार, जानिए किस सीट से ठोक सकते हैं ताल

एक अप्रैल 1897 के बाद हुई बंदोबस्त व लीज मान्य नहीं

डीएम ने कहा कि 01.04.1897 के बाद राजस्व पर्षद को छोड़कर किसी को भी भूमि बंदोबस्त करने, लीज करने का अधिकार नहीं है. यदि किन्ही के द्वारा कागजात के आधार पर दावा किया जाता है तो उनके कागजात का सत्यापन बेतिया राज से कराया जाएगा. मौके पर जिला बंदोबस्त पदाधिकारी प्रमोद कुमार, प्रबंधक बेतिया राज अनिल कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसडीएम गौरव कुमार सहित सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी अंचलाधिकारी, सभी शिविर प्रभारी एवं कानूनगों आदि उपस्थित थे.

इस वीडियो को भी देखें:

Anand Shekhar
Anand Shekhar
Dedicated digital media journalist with more than 2 years of experience in Bihar. Started journey of journalism from Prabhat Khabar and currently working as Content Writer.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel