22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कक्षा एक से आठ तक के 1.42 लाख बच्चों को किताब मिलना शुरू

जिले के कक्षा एक से आठ तक के 1.42 लाख बच्चों को किताब मिलना शुरू हो गया है.

जिले के कक्षा एक से आठ तक के 1.42 लाख बच्चों को किताब मिलना शुरू हो गया है. हालांकि, पहले चरण में किताब से बच्चे वंचित रह गये थे. बताया जा रहा है कि मुख्यालय से भेजी गयी किताब प्रखंड स्थित रिसोर्स सेंटर तक पहुंचा दी गयी है. वहां से संबंधित स्कूलों को किताब भेजी जा रही है. बता दें कि स्कूल में सत्र शुरू होने से चार माह बीत चुका है.

उधर, डीपीओ एसएसए शिवकुमार वर्मा ने कहा कि मुख्यालय से शेष पांच फीसदी किताब उपलब्ध करायी गयी है. साथ ही स्कूलों को भी किताब भेजने काम तेजी से किया जा रहा है. कहा कि जिले में कुल 4,76,363 छात्रों के लिए पहले चरण में किताबों की मांग मुख्यालय से की गयी थी. इसमें 3,34,141 सेट किताब जिला को प्राप्त हुआ था. जबकि 1,42000 बच्चों के लिए अब किताब उपलब्ध करायी गयी है. डीपीओ ने कहा कि किताब तत्काल बच्चों तक पहुंचाने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को दिया गया है. उन्होंने कहा कि पीरपैंती स्थित स्कूलों के बच्चे किताब से वंचित थे.

जिला शिक्षा विभाग के अनुसार कहलगांव 15,454, सन्हौला 11,883, सुलतानगंज 10,305, पीरपैंती 18,936, नगर निगम 9826, नाथनगर 9032, शाहकुंड 9310, सबौर 5022, गोराडीह 7334, जगदीशपुर 7330, नवगछिया 6943, खरीक 6292, बिहपुर 5931, नारायणपुर 5730, गोपालपु 5119, रंगरा चौक 4918 व इस्माइलपुर के 2858 बच्चों को किताब नहीं मिल पायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel