-शहर के हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर जल भरने वालों का लगा रहा तांतासावन की पहली सोमवारी को लेकर रविवार को शहर के प्रमुख गंगा घाटों हनुमान घाट, बूढ़ानाथ घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, खिरनी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर सुबह से ही जल भरने वालों की भीड़ रही. देर रात तक डाक बम व पैदल बम जल भरते देखे गये. दिन भर शहर शिवभक्तों से पटा रहा. इस बार एसएम कॉलेज घाट की तुलना में बरारी पुल घाट पर अधिक रौनक देखने को मिली. यहां से जल उठाने वालों की संख्या 10 हजार से अधिक रही.
कटिहार, किशनगंज व अररिया से बस भरकर पहुंचे कांवरिया और किया कलश विसर्जन
बरारी पुल घाट पर कटिहार, किशनगंज व अररिया से अलग-अलग कांवरियों का जत्था बस भरकर पहुंचा था. इसमें अधिकतर महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी. कटिहार के श्रद्धालु प्रेमलाल ने बताया कि उनके यहां मां भगवती की पूजा होती है. वहां के कलश को विसर्जन कर दिया गया. अब यहां से गंगा जल ले जाकर मां भगवती व भगवान शंकर को समर्पित करेंगे. अररिया के नीतीश ने बताया कि उनलोगों की परंपरा है कि पहली सोमवारी पर गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर या अन्य स्थान जाते हैं. वहां मां के कलश को विसर्जित करते हैं.
स्थानीय शिवालयों में भी कांवरिया चढ़ायेंगे जल
भागलपुर के विभिन्न गंगा तटों से जल उठाने वाले डाकबम कांवरिया सोमवार को बासुकीनाथ समेत अन्य भोलेनाथ के मंदिर में जलाभिषेक करेंगे. डाक बम माणिक प्रसाद ने बताया कि यहां से अधिकतर डाक बम गोनू धाम, भय हरण बाबा, ज्येष्ठोर नाथ बाबा, भूतनाथ बाबा, मनसकामना नाथ बाबा मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. कई लोग बासुकीनाथ भी जाते हैं. शहर के कांवरिया पथ एसएम कॉलेज से भोलानाथ पुल पथ, हनुमान घाट व बरारी घाट से तिलकामांझी पथ पर कांवरियों व डाक बमों का जत्था एक के एक कर गुजरता जा रहा.मानवाधिकार संगठन ने टोल प्लाजा के समीप लगाया कांवरिया सेवा शिविर
राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत की ओर से भागलपुर स्थित टोल प्लाजा के निकट कांवरिया सेवा शिविर लगाया गया. संगठन के मीडिया प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विभूति सिंह के साथ सुंदर लाल हजारी, राजीव कुमार यादव, संजीव कुमार, मनोज मंडल, नवीन कुमार सिंह, योगेश कुमार वर्मा का योगदान रहा. वहीं गायत्री कुंज छात्रावास की ओर से प्रवीण झा के संचालन में एसएम कॉलेज घाट पर शिविर लगाया गया. यहां कांवरियों के बीच शरबत, चाय, फल आदि बांटा गया. इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं शामिल हुईं.
नगर निगम की ओर से कई स्थानों पर हुई व्यवस्था
बरारी पुल घाट, बरारी सीढ़ी घाट, हनुमान घाट, जहाज घाट, मुसहरी घाट, एसएम कॉलेज घाट, बूढ़ानाथ घाट आधि घाटों पर नगर आयुक्त के निर्देश पर रोशनी, शुद्ध पेयजल आदि व्यवस्था की गयी थी. इससे श्रद्धालुओं को काफी राहत मिली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है