वरीय संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर नगर निगम की ओर से सिल्क सिटी में 102 नये साइनेज बोर्ड लगाने की योजना है. इस पर गली का नाम, पार्षद, महापौर और उपमहापौर का नाम दर्शाया जायेगा. मालूम हाे कि दो साल पहले सशक्त स्थायी समिति की बैठक में प्रस्ताव पारित हुआ था. इसे लेकर अब जेम पोर्टल के माध्यम से कार्यादेश जारी किया गया है. इतना ही नहीं डिजाइन और प्रिंट होने वाली सामग्री के निर्धारण के लिए पांच सदस्यीय समिति बनायी गयी. इसमें उप नगर आयुक्त आमीर सुहेल और राजेश कुमार पासवान, नगर प्रबंधक विनय प्रसाद यादव, सहायक लोक स्वच्छता अधिकारी शशि भूषण सिंह और सहायक टाउन प्लानर मन्नु यादव शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है