भागलपुर. शिक्षा विभाग अनुकंपा आधारित लिपिक और परिचारी पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसे लेकर जिला स्थापना शाखा को 205 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें 192 लिपिक व 13 परिचारी के आवेदन हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई थी. नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर गठित कोषांग के नोडल पदाधिकारी स्थापना शाखा के डीपीओ बबीता कुमारी को बनाया गया है. कोषांग में उच्च वर्गीय लिपिक मनीष कुमार, निम्न वर्गीय लिपिक आशीष कुमार, परिचारी सत्येंद्र कुमार चौरसिया और कंप्यूटर ऑपरेटर राम लखन तांती शामिल किये गये हैं. मृत्यु तिथि के आधार पर अवरोही क्रम में औपबंधिक मेधा सूची 22 जुलाई को जारी की जायेगी. 23 से 25 जुलाई तक आपत्तियां ली जायेंगी. 26 से 28 जुलाई तक आपत्तियों का निष्पादन होगा. 29 जुलाई को अंतिम सूची प्रकाशित होगी. 30 व 31 जुलाई को प्रमाणपत्रों का मिलान किया जायेगा. एक अगस्त को होनेवाली अनुकंपा समिति की बैठक के बाद चार अगस्त को नियुक्ति की अनुशंसा की जायेगी. छह अगस्त को चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है