24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. श्रावणी मेला क्षेत्र के चिकित्सा केंद्रों में 39 चिकित्सक करेंगे ड्यूटी

जिले के सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 11 जुलाई से होगी. मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को इस वर्ष बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है.

जिले के सुलतानगंज में विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की शुरुआत 11 जुलाई से होगी. मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं को इस वर्ष बेहतर चिकित्सा सुविधा देने की तैयारियों में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है. बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी 13 अस्थायी चिकित्सा केंद्र शुरू होंगे. 24 घंटे संचालित चिकित्सा केंद्रों पर डॉक्टरों, नर्सों व मेडिकल स्टाफ की तीन पाली में तैनाती की जायेगी. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष 13 शिविरों के लिए 39 चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एक माह तक चलने वाले शिविर में डॉक्टर आठ-आठ घंटे की तीन पाली में ड्यूटी करेंगे. इसके अलावा 39-39 तृतीय व चतुर्थवर्गीय कर्मी की ड्यूटी डॉक्टरों के साथ लगायी गयी है. मेला क्षेत्र के मुख्य जगहों पर चिकित्सा केंद्र संचालित किये जायेंगे. इनमें नमामि गंगे घाट, अजगैवीनाथ घाट, कृष्णगढ़, धांधी बेलारी, कमरांय समेत अन्य जगह हैं. इन केंद्रों पर कांवरियों का प्राथमिक उपचार किया जायेगा. स्थिति गंभीर होने के बाद मरीज को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल या मायागंज अस्पताल रेफर किया जायेगा. शिविर में हर तरह की जीवनरक्षक दवाएं समेत एंबुलेंस व एंटी स्नैक वेनम रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel