भागलपुर.
सोमवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन पर विशेष मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान बिना टिकट यात्रा कर रहे कुल 179 यात्री पकड़े गये. बेटिकट यात्रियों से एक लाख 17 हजार 450 रुपये जुर्माना वसूला गया. इस अभियान ने भागलपुर स्टेशन पर काउंटर टिकट बिक्री में भी वृद्धि की. इसके अलावा, यात्रियों को स्वचालित टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम), यूटीएस मोबाइल ऐप और क्यूआर-कोड आधारित टिकटिंग सिस्टम का उपयोग करने की सलाह दी गयी. मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर व सीनियर डीसीएम मालदा अंजन की देखरेख में इस अभियान का नेतृत्व रेलवे न्यायिक मजिस्ट्रेट रिंकी कुमारी व क्षेत्र अधिकारी भागलपुर प्रवीण कुमार ने किया. इसमें वाणिज्य निरीक्षक, टिकट जांच कर्मचारी व आरपीएफ ने सहयोग किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है