-अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, भागलपुर शाखा की ओर से दो दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, भागलपुर शाखा की ओर से गुरुवार को द्वारिकापुरी कॉलोनी स्थित श्यामकुंज मंगल उत्सव परिसर में दो दिवसीय सावन मेला का शुभारंभ हुआ. उद्घाटन मेयर डॉ बसुंधरालाल एवं पूर्व डिप्टी मेयर डॉ प्रीति शेखर ने किया. अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मीनू सलारपुरिया ने किया. मेयर डॉ बसुंधरालाल ने कहा कि सावन मेला में महिला सशक्तीकरण की झलक दिखी. मेला में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उद्यम को बढ़ावा देने की अच्छी पहल की गयी. 38 महिला उद्यमियों ने मेला में स्टॉल सजाये हैं. इन स्टॉल पर सलवार सूट, साड़ी, होम मेड ज्वेलरी, गिफ्ट आइटम क्राफ्ट, राखी, लड्डू गोपाल के वस्त्र, स्वादिष्ट एवं लजीज व्यंजन सजे थे. मुजफ्फरपुर की उर्वशी, गिरिडीह की सुजाता कयाल ने कि आर्टिफिशियल ज्वेलरी का स्टॉल सजाया. यहां 200 से 10 हजार तक की आर्टिफिशियल ज्वेलरी मिल रही है. वहीं मेधा चौधरी के स्टॉल पर ऑरिजनल गोल्ड, डायमंड व सिल्वर की ज्वेलरी मिल रही है. यहां 500 रुपये की चांदी राखी आकर्षण का केंद्र रहा. वहीं चिरकुंडा की अंजू अग्रवाल ने रेडिमेड लेडीज गार्मेंट का स्टाॅल सजाया, तो भागलपुर की उद्यमी स्वीटी कुमारी ने खाद्य प्रसंस्करण का स्टॉल सजाया, जिसमें कतरनी चावल, चना सत्तू, सरसों तेल आदि उपलब्ध है. मेला में मकई आटा की लांचिंग की. बरहड़वा की मनीषा केडिया के स्टॉल पर आकर्षक पेंटिंग सजी है. मुस्कान सराफ आदि के स्टॉल पर होम मेड आइटम सजे है. आयोजन में सचिव नीना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अन्नू शर्मा, सुनीता सराफ, ज्योति खेतान, जूही केजरीचाल, निशा ससफ, अरुणा सिंघानिया, मधु केजरीवाल, नीतू सर्राफ, मोनिका जैन, संध्या महेशका, मीरा टिबड़ेवाल, अनुराधा माडिया, मीरा कोठरीवाल, रूमी साह, नीलम डालमिया आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है