– विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों में मात्र छह ने ही मेजबानी के लिए दिया आवेदन
आरफीन, भागलपुर
टीएमबीयू प्रशासन खेल गतिविधि को बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. विवि की तरफ से कई घोषणाएं भी की गयी लेकिन उनके ही कॉलेज इस प्रयास को धरातल पर उतरने नहीं दे रहे हैं. दरअसल, सत्र 2025-26 के तहत इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित किया जाना है लेकिन खेलकूद की मेजबानी के लिए कॉलेजों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखायी जा रही है. बताया जा रहा है कि विवि के 12 अंगीभूत कॉलेजों में छह ने खेल मजेबानी के लिए विवि के खेल विभाग में आवेदन नहीं दिया है. जबकि खेल विभाग की तरफ से सभी कॉलेजों को पत्र भेज कर अपने पसंदीदा खेल की मेजबानी के लिए आवेदन मांगा गया था. ऐसे में सवाल उठने लगा कि सरकार द्वारा खेल के विकास के लिए कई योजनाएं स्कूल स्तर पर लायी गयी है. साथ ही सूबे की सरकार मेडल लाओ, नौकरी पाओ की बात कर रही है. विवि में खेल गतिविधि और कम होता जा रहा है.छह कॉलेजों ने मेजबानी के लिए किया आवेदन
विवि सूत्रों के अनुसार आगामी इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अबतक छह कॉलेजों ने मेजबानी के लिए विवि के खेल विभाग में आवेदन किया है. जानकारी के अनुसार मारवाड़ी कॉलेज, बीएन कॉलेज, एसएम कॉलेज, जीबी कॉलेज, एसएसवी कॉलेज कहलगांव व जेपी कॉलेज नारायणपुर है. शेष कॉलेजों ने मेजबानी को लेकर आवेदन नहीं किया है.आठ साल से इंटर विवि प्रतियोगिता के लिए नहीं मिली मेजबानी
टीएमबीयू को आठ साल से इंटर विवि प्रतियोगिता के लिए मेजबानी नहीं मिली है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2017 में अंतर विवि हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी मिली थी. इसके बाद से विवि स्तर से मेजबानी को लेकर कोई प्रयास नहीं किया गया. दूसरी तरफ वर्ष 2019 में राजभवन की तरफ से टीएमबीयू को एकलव्य खेलकूद की मेजबानी मिली थी. उस समय प्रो एके राय विवि के कुलपति थे.
डीएसडब्ल्यू का पद खाली, खेल कैलेंडर तक जारी नहीं
टीएमबीयू में डीएसडब्ल्यू का पद खाली है. ऐसे में विवि का खेल कैलेंडर जारी नहीं हो पा रहा है. डीएसडब्ल्यू रहे प्रो विजेंद्र कुमार अब मुंगेर विवि के आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राचार्य हैं. ऐसे में विवि में डीएसडब्ल्यू का पद चार दिन से खाली है. बताया जा रहा है कि डीएसडब्ल्यू द्वारा ही खेल कैलेंडर संबंधित फाइल पर प्रक्रिया करने के बाद कुलपति के समक्ष बढ़ाया जाता है.सभी कॉलेजों को दी जायेगी मेजबानी : खेल सचिव
विवि के खेल विभाग के सचिव डॉ संजय कुमार जायसवाल ने कहा कि सभी कॉलेजों को खेल की मेजबानी दी जायेगी. विवि प्रशासन द्वारा खेल कैलेंडर को मंजूरी दी जाती है. ऐसे में जो कॉलेज मेजबानी के लिए आवेदन दिया है, जो नहीं दिया है. सभी को अपने-अपने हिसाब से खेल की मेजबानी करना होता है. उन्होंने कहा कि खेल कैलेंडर तैयार है लेकिन ऑल इंडिया खेल एसोसिएशन (एआईयू) से खेल कैलेंडर जारी होने के बाद ही विभिन्न खेलों के लिए तिथि निर्धारित किया जायेगा. एआईयू के तहत अंतर विवि प्रतियोगिता के तहत होने वाले खेल में भाग लेने के लिए टीएमबीयू की टीम का भी गठन किया जा सके. इसी आधार पर इंटर कॉलेज खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है