23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुपर स्पेशलिटी में 70 बेड की इंडोर सेवा शुरू, बच्ची समेत पांच मरीज भर्ती

सुपर स्पेशलिटी 70 बेड के साथ शुरू.

– प्रमंडलीय आयुक्त व जिलाधिकारी ने किया शिलान्यास, कहा-ऐसी सुविधा निजी अस्पतालों में नहीं

जेएलएमसीएच से संबंद्ध सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में रविवार से 70 बेड के साथ इंडाेर सेवा शुरू हो गयी. उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु राय, जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने फीता काट कर किया. मौके पर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह भी थे. प्रमंडीलय आयुक्त ने कहा कि यह अस्पताल सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत बनाया गया है. यह अस्पताल आसपास के जिलों के लिए वरदान साबित होगा. यहां जैसी सुविधा किसी प्राइवेट अस्पताल में नहीं मिल सकती. उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि डॉक्टर धरती के भगवान हैं, यह अस्पताल को सिद्ध करना होगा. पहले दिन एक बच्ची समेत पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हुए.

– जिनका कोई नहीं है, यह अस्पताल उनके लिए राहत का केंद्र बनेगा: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी डाॅ नवल किशोर चौधरी ने कहा कि इस अस्पताल का शिलान्यास 17 फरवरी 2019 को हुआ था. अब तक बड़े इलाज के लिए लोगों को पटना जाना पड़ता था, अब यहीं इलाज होगा. यह अस्पताल मायागंज अस्पताल का विस्तार है. प्रमंडलीय आयुक्त नेतृत्व में यह रन करेगा. यहां इलाज की सभी सुविधा उपलब्ध है. कार्यक्रम में मंच का संचालन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ हेमशंकर शर्मा ने किया. उद्घाटन समारोह का समापन मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार ने किया. इस मौके पर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी डॉ महेश कुमार, वरीय चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार, डाॅ राजीव कुमार सिन्हा, डॉ पंकज कुमार डॉ हिमांद्री शंकर, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

– पांच विभागों में लगे हैं दस-दस बेड

अस्पताल की क्षमता दो सौ बेड की है. फिलहाल 70 बेड से सेवा शुरू की गयी है. छह में से पांच विभागों में 10-10 बेड लगाया गया है. जिसमें न्यूरो सर्जरी,कार्डियोलॉजी,नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में दस-दस बेड लगाये गये हैं. इसके अतिरिक्त भी बीस बेड लगाये गये हैं.

– ट्रॉमा वार्ड में भर्ती किये गये पांच मरीज, जिसमें सात साल की बच्ची भी

ट्रॉमा वार्ड में पहले दिन पांच मरीज भर्ती हुए. जिसमें सात साल की बच्ची भी है. भर्ती होने वाले मरीजों में अररिया का इम्तियाज, घोघा का दिनेश मंडल, कहलगांव की कविता देवी, पीरपैंती के बाराहाट की अनिता देवी व सात साल की बच्ची फुट्री कुमारी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel