22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. बाढ़ पूर्व तैयारी : 94 राहत बचाव दल और 227 गोताखोर हैं तैयार, 166 कम्यूनिटी किचन चलाने की तैयारी

बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा हुई.

प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने की बैठक, सारी तैयारी कर लेने का निर्देश, श्रम संसाधन विभाग के सचिव ऑनलाइन हुए शामिल

बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर श्रम संसाधन विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार को समीक्षा भवन में बैठक की. मंत्री ने निर्देश दिया कि बाढ़ आने से पहले सारी तैयारी पूरी कर लें, बाढ़ समाप्त होने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ती है. लिहाजा दवा की उपलब्धता रहे. जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि 94 बाढ़ राहत बचाव दल और 227 गोताखोर तैयार कर लिये गये हैं. जिले में विभिन्न स्थानों पर 166 कम्यूनिटी किचन चलाने की तैयारी है. पीपीटी के माध्यम से तैयारी की रिपोर्ट पेश की गयी. बैठक में गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल, विधान पार्षद डॉ एनके यादव, जिला परिषद अध्यक्ष मिथुन यादव, महापौर डॉ बसुंधरा लाल व डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह उपस्थित थे. श्रम संसाधन विभाग के सचिव सह जिला के प्रभारी सचिव दीपक आनंद ऑनलाइन शामिल हुए. उन्होंने बाढ़ पूर्व सारी तैयारी अंतिम रूप से कर लेने और की जाने वाली प्रतिनियुक्ति भी कर लेने का निर्देश दिया.

हर दिन बारिश की रिपोर्ट पर रखी जा रही नजर : डीडीसी

डीडीसी ने कहा कि सभी अंचलों में वर्षा मापक यंत्र कार्यरत हैं और प्रतिदिन रिपोर्ट जुटायी जा रही है. गंगा और कोसी नदी का जलस्तर प्रतिदिन देखा जा रहा है. नाव, खाद्य सामग्री, टेंट व अन्य आवश्यक वस्तु की दर निर्धारित कर ली गयी है. विशेष स्थिति के लिए 21,200 पॉलीथिन सीट की आपूर्ति का निर्देश दिया जा चुका है. एसडीआरएफ की टीम तैयार है. 171 राहत शिविर चलाने की तैयारी है. 501 आपदा मित्र तैयार रखे गये हैं. नवगछिया के बिंद टोली के स्पर सात व आठ के बीच हुए टूटन की मरम्मत का कार्य अंतिम चरण में है. आवश्यक 62 प्रकार की मानव दवा उपलब्ध है. पशु चिकित्सा केंद्र, पशु चारा व पशु दवा की व्यवस्था है. संपूर्ति पोर्टल को अपडेट कर लिया गया है, ताकि जीआर की राशि यथाशीघ्र प्रभावित परिवार को उपलब्ध हो सके. पिछले वर्ष ग्रामीण कार्य विभाग भागलपुर के 50, नवगछिया के 36, कहलगांव के 37 व पथ निर्माण विभाग के दो सहित कुल 125 सड़कें आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनकी मरम्मत की गयी है.

सड़कों को फोरलेन बनाएं : गोपाल मंडल

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल ने अपने क्षेत्र की कई सड़कों को फोर लाइन बनाने की मांग की. विधान पार्षद डॉ एनके यादव ने बताया कि बाढ़ के दौरान सर्पदंश की घटना बढ़ जाती है. लोगों में जागरूकता नहीं रहने के कारण झाड़ फूंक व स्थानीय डॉक्टर के चक्कर में पड़ कर जान गवां देते हैं. लोगों में जागरूकता लाने के लिए कार्यक्रम चलाने और निजी अस्पतालों में भी सर्पदंश की दवा उपलब्ध कराने की जरूरत है. मेयर, भागलपुर, नगर परिषद सुलतानगंज व नवगछिया के अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपना-अपना प्रस्ताव रखा. पीएचइडी पूर्व के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि 40 लाख रुपये की स्वीकृति मिली है. 107 चापाकल, 637 शौचालय व पानी टैंकर की व्यवस्था की जा रही है. वर्तमान में 21 पानी टैंकर चालू अवस्था में है. पीएचइडी पश्चिम में 30 टैंकर चालू अवस्था में है.

बैठक में ये भी थे मौजूद

बैठक में नगर पुलिस अधीक्षक शुभांक मिश्रा, नगर आयुक्त शुभम कुमार, नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) कुंदन कुमार, संयुक्त निदेशक (जनसंपर्क) नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel