-सावन की तीसरी सोमवारी पर भागलपुर के गंगा घाटों से 80 हजार से अधिक कांवरियों ने उठाया गंगा जल, चारों तरफ गूंजता रहा भगवान शंकर की जयकारा व भजन
सिल्क सिटी के सभी मार्गों पर रविवार को कांवरियों की चहल-पहल रही. सुबह से ही चारों तरफ केसरिया व उजले परिधानों में कांवरिया दिखने लगे थे. ज्यों-ज्यों शाम होती गयी, कांवरियों की संख्या बढ़ती गयी और 80 हजार से अधिक कांवरियों ने सावन की तीसरी सोमवारी के लिए रविवार को शहर के विभिन्न गंगा घाटों पर डुबकी लगायी और जल भरे. इतना ही नहीं बारिश के बीच भी कांवरियों का रैला निकला. दर्जनों जत्था डीजे लेकर पहुंचे थे. हनुमान घाट, एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट, बरारी सीढ़ी घाट, बरारी पुल घाट पर सुबह से ही डाक बम व बोलबम की भीड़ लगनी शुरू हो गयी. शहर का कांवरिया पथ एसएम कॉलेज से भोलानाथ पुल पथ, हनुमान घाट व बरारी घाट से तिलकामांझी पथ पर दिनभर शिवभक्तों की भीड़ रही, जो देर रात तक जारी रहा. डाक बम सोमवार को बासुकीनाथ समेत बाबा भोलेनाथ के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे.निकटवर्ती क्षेत्र के कांवरियों ने भी भरा जल
जल भरने वाले श्याम बाजार के रमेश कुमार ने बताया कि वह हर वर्ष डाक बम बन बासुकीनाथ जाते हैं. इस बार वह तीसरी सोमवारी को भगवान शंकर को जल चढ़ायेंगे. अमड़ापाड़ा के राजू प्रसाद ने बताया कि हर सोमवारी को बासुकीनाथ में भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं. यह सिलसिला लगभग 28 वर्षों से चल रहा है. पुनसिया बाजार के प्रमोद पासवान ने बताया कि सावन के हर रविवार को भागलपुर में जल भरते हैं और सोमवार को ज्येष्ठोर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं. हंसडीहा के श्रीकांत मुर्मू ने बताया कि 10 साल से सावन में डाक बम जा रहे हैं. मनोकामना पूरी होने पर यह कबूलती है. इसके अलावा कांवरियों ने स्थानीय गोनू धाम, भय हरण बाबा, ज्येष्ठोर नाथ बाबा मंदिर में भी जल चढ़ाने के लिए जल भरे.जगह-जगह लगा कांवरियाें का सेवा शिविर
कांवरिया मार्ग में जगह-जगह सेवा शिविर लगाया गया. नागरिक विकास समिति दक्षिण क्षेत्र की ओर से खिरीबांध में सेवा शिविर लगाया गया. अध्यक्षता कृष्णा शाह ने की. सचिव राकेश रंजन केसरी, सत्यनारायण प्रसाद, दिव्या केसरी, सुमन आनंद, सत्यनारायण प्रसाद, राकेश रंजन केसरी, कौशल कुमार ठाकुर, दीपक सिंह, तरुण सिन्हा, रजनीश कुमार, सरदार गोलू, शिवराज मोदी, राकेश झा, बंटी कुमार, अविका ठाकुर, तेजस ठाकुर, सच्चिदानंद का योगदान रहा. पिस्ता चौक जगदीशपुर मार्ग पर भी सेवा शिविर लगाया गया. कार्यक्रम का संचालन जिला विधिज्ञ संघ निगरानी समिति सदस्य अधिवक्ता मुकेश कुमार ठाकुर ने किया. शिविर में अशोक कुमार ठाकुर, अधिवक्ता निशित कुमार मिश्रा, सुबोध मंडल, ओम प्रकाश, कल्याणी साह, बीबी मरियम, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा अभय बर्मन आदि का योगदान रहा. अखिल भारतीय धानुक उत्थान महासंघ की ओर से भी सेवा शिविर लगाया गया. जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद मंडल, जिला उपाध्यक्ष रमेश भारती, महासचिव उपेंद्र प्रसाद मंडल, सचिव घनश्याम मंडल, सत्येंद्र मंडल, अरुण सिंह धानुक, रामामंडल, पंकज मंडल,मलेश्वर मंडल, जितेंद्र मंडल, बबलू मंडल, नरेश मंडल, आनंद पासवान, विष्णु मंडल, किशोर मंडल, कुणाल पासवान, सुनील सिंह, पंचायत समिति सदस्य दिलीप मंडल का योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है