23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बिहार का एक ऐसा स्कूल, जहां चोर ड्यूटी पर और पुलिस छुट्टी पर, IG के पास पहुंचे गांव वाले

Bihar: चोर बच्चों के स्मार्ट क्लास के सारे कंप्यूटर चोर खाली कर चुके हैं. अपराधियों की पहचान सीसीटीवी कैमरे से न हो जाये, चोर ने कैमरे ही चुरा लिये. बावजूद इसके आज तक एक भी चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका.

Bihar: भागलपुर के कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. इसकी गवाही भोलसर गांव का नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय दे रहा है. यहां लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ स्कूल प्रबंधन को तंग-तबाह किया है, बल्कि अब जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों का गुस्सा भी चरम पर पहुंच चुका है. गुस्से की वजह भी है. इस स्कूल ने अब तक चोरी की जितनी प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी, उससे ज्यादा चोरी हो चुकी है.

प्राथमिकी दर्ज करने के दो दिन बाद भी चोरी हो गयी. जब थाने पर से लोगों का विश्वास उठ गया, तो इन घटनाओं को लेकर स्कूल प्रबंधन ने ग्रामीणों के साथ आइजी को आवेदन सौंपा है. ग्रामीण बताते हैं कि आइजी के निर्देश पर पुलिस हरकत में आयी है और सुना है कि पूछताछ भी की जा रही है.

कब-कब हुई चोरी

पहली चोरी :

31 मार्च, 2025 को राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, भोलसर में चोरी हुई थी. इसकी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. ग्रामीणों के सहयोग से सिर्फ सामान की बरामदगी हुई है. लेकिन अब तक अपराधी के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. इसके पूर्व मध्य विद्यालय एकचारी में भी तीन बार चोरी की घटना हुई थी.

दूसरी चोरी :

नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर. यह त्रिमुहान मोहनपुर के मुख्य मार्ग पर पानी टंकी भोलसर के सामने स्थित है. इस स्कूल में पहली बार 17 जून, 2025 की रात को चोरी हुई. इसमें वायरिंग बोर्ड को क्षतिग्रस्त करते हुए अज्ञात चोर तांबे का तार लेकर भाग गया. इसकी लिखित शिकायत विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनुपलाल सिंह ने 18 जून, 2025 को रसलपुर के थानाध्यक्ष को दिया. लेकिन इस लिखित शिकायत पर न प्राथमिकी दर्ज हुई और न कोई कार्रवाई.

तीसरी चोरी :

अज्ञात अपराधी ने दोबारा 20 जून, 2025 की रात्रि में नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर में ही साउंड बॉक्स, वेब कैमरा, सीपीयू, टेबल पंखा की चोरी की. प्रयोगशाला के सामान को क्षतिग्रस्त किया. विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अनुपलाल सिंह ने ही 21 जून, 2025 को रसलपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इसपर प्राथमिकी दर्ज की गयी. इस प्राथमिकी पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

चौथी चोरी :

22 जून, 2025 की रात्रि में तीसरी बार इसी नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर में फुल सेट कंप्यूटर 12 पीस, सीपीयू, वेब कैमरा, साउंड बॉक्स व अन्य सामान की चोरी हुई. 23 जून को वरिष्ठ शिक्षक अनुपलाल सिंह ने रसलपुर थाना में फिर शिकायत दर्ज की. इस पर भी एफआईआर दर्ज की गयी. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है और न कोई सामान बरामद किया गया.

स्कूल के सामने जिसकी घड़ी मिली, उसका नाम भी पुलिस को बताया

स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आसपास के कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया था. लेकिन कुछ देर में सब लोगों को छोड़ दिया गया. विद्यालय के बाहर एक घड़ी मिली थी. कुछ सूत्रों से पता चला था कि यह घड़ी पंकज मंडल नाम के युवक की है. स्थानीय पुलिस ने उसे भी पकड़ा था, लेकिन कुछ देर के बाद उसे भी छोड़ दिया.

आइजी को घड़ी की तस्वीर भी लोगों ने दी है. चकराजू गांव में 21 जून की रात दो बजकर 34 मिनट पर सीसीटीवी कैमरा फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए व टोटो ले जाते देखा गया है. ग्रामीणों द्वारा पंकज मंडल के होने की आशंका जतायी है और सीसीटीवी कैमरा फुटेज की भी निष्पक्ष जांच कराने की मांग आइजी से की है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ग्रामीणों में चर्चा- स्थानीय पुलिस प्रशासन से है चोर की मिलीभगत

रसलपुर थाना क्षेत्र के अंदर अनेकों बार बाइक, टोटो व अन्य सामान की चोरी की घटना होती रहती है. आसपास के आम जनों में चर्चा है कि चोर ब्राउन शुगर जैसी नशीली पदार्थ का सेवन व खरीद-बिक्री करता है. स्थानीय पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से चोरी की घटना का अंजाम दिया जाता है.

क्या बोले शिक्षक व ग्रामीण

नंदकिशोर सिंह भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय, भोलसर के वरीय शिक्षक अनुपलाल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना और प्राथमिकी दर्ज कराते-कराते आजिज आ चुके हैं. इस वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है. ग्रामीण अवध किशोर कुमार ने बताया कि रसलपुर पुलिस शिथिल हो चुकी है. आइजी ने फोन किया, तो पुलिस हरकत में आयी है.

आइजी को मुखिया अर्चना कुमारी, सरपंच खुदी देवी, वरीय शिक्षक अनुपलाल सिंह, उपमुखिया संजय कुमार साह, पंचायत समिति सदस्य नूतन देवी, भोलसर पैक्स अध्यक्ष धनंजय प्रसाद यादव, जिला परिषद सदस्य प्रेमलता देवी समेत तकरीबन 250 लोगों का हस्ताक्षरयुक्त आवेदन सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर से मुंगेर तक बनेगा 100 KM लंबा फोरलेन मरीन ड्राइव, CM Nitish देंगे बड़ा तोहफा

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel