गोपालपुर तिनटंगा करारी गांव के बालू टोला वार्ड तीन की विधवा मोनी देवी(26) पति जितेन्द्र राम की गांव के ही प्रकाश मंडल ने कट्टा से कनपटी में गोली मार दी. गोली आर पार हो गयी और मौके पर ही महिला ने दम तोड़ दिया. महिला के पति की मौत चार-पांच वर्ष पूर्व कोरोना काल में ही हो गयी थी. मोनी को एक पुत्री नूतन कुमारी(सात) व पुत्र रौनक कुमार(पांच) है. पुत्र अपने ननिहाल सिंहेश्वर स्थान मधेपुरा में रहता है. मोनी के ससुर की भी मौत हो गयी है. वह जीविका से ऋण लेकर घर पर दुकान चला अपनी सास व अपने बच्चों का परवरिश करती थी. चाचा ससुर ने बताया कि मेरे बड़े भाई की बहू छोटा-मोटा रोजगार कर अपना घर चलाती थी. गांव का प्रकाश मंडल पिता बनारसी मंडल पिछले कुछ दिनों से बहू से छेड़छाड़ का प्रयास करता था. बुधवार की रात दुकान में छेड़छाड़ व मोबाइल नंबर मांग रहा था. सुबह बहू ने गांव समाज के लोगों को इसकी जानकारी दी. सुबह आठ बजे वह दुकान पर थी. इस बीच प्रकाश मंडल हाथ में हथियार लहराते आया और सिर में गोली मार दी. गोली लगते ही बहू गिर गयी.मैंने प्रकाश मंडल को पकड़ कर उसका हथिया छीन लिया, लेकिन गुलो मंडल पिता नारायण मंडल ने उसे छुड़ा दिया, जिससे वह भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पोस्टमार्टम के लिए भेजा. कैलाश राम ने बताया कि छीना गया हथियार पुलिस को सौंप दिया गया है. ग्रामीणों के अनुसार आरोपित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. हत्या, लूट व पैसा लेकर हत्या के कई मामलों में वह जेल जा चुका है. गोपालपुर थाना के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
महिला की हत्या करने वाला आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार
महिला की गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपित हथियार के साथ गिरफ्तार हो गया है. नवगछिया एसपी ने पीसी कर बताया कि पुलिस जिला नवगछिया थाना क्षेत्र तिनटंगा करारी गांव के बालू टोला वार्ड तीन की मोनी देवी (26) पति स्व जितेन्द्र राम को गांव के ही प्रकाश मंडल ने छेड़छाड़ के बाद गोली मार कर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसडीपीओ ओम प्रकाश, गोपालपुर थानाध्यक्ष व डीआइओ की टीम मौके पर पहुंची. टीम ने छापेमारी कर कुछ ही देर में आरोपित प्रकाश मंडल को गिरफ्तार कर लिया. हत्या का मुख्य कारण पिछले कुछ दिनों से महिला से छेड़छाड़ का प्रयास करना व मोबाइल नंबर मांगना था. घटना की सूचना मिलने पर एसआइटी का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई कर प्रकाश मंडल को दियारा से गिरफ्तार कर लिया. नवगछिया एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर पूर्व से हत्या के दो मामले दर्ज हैं. एक गोपालपुर थाना में व दूसरा कटिहार के कोढा थाना में सोना व्यवसायी की हत्या करने का. प्रेसवार्ता में नवगछिया एसडीपीओ, गोपालपुर थानाध्यक्ष मौजूद थे.मोनी की हत्या के बाद दो बच्चे व एक वृद्धा बेसहारा
तिनटंगा करारी गांव की विधवा मोनी देवी की हत्या के बाद उसके दो बच्चों व बूढी सास की परवरिश कौन करेगा. घटनास्थल पर ग्रामीण इस बात की चर्चा कर रहे थे. कोरोना में पति जितेन्द्र राम की मौत हो चुकी है. उसके बाद ससुर की मौत हो गयी. पति व ससुर की मौत के बाद मोनी देवी जीविका से ऋण लेकर छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपने बच्चों व बूढ़ी सास की परवरिश करती थी. मोनी की मौत के बाद अब उसके दोनों बच्चों व बूढ़ी सास बेसहारा हो गयी है. मोनी की मौत के बाद एक वृद्धा के बुढ़ापे का सहारा छिन गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है