– मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान हुई युवक की मृत्यु – परिजनों का आरोप – जमीन विवाद में पड़ोसियों ने कर दी हत्या मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर वार्ड नंबर 11 निवासी नकुल दास के पुत्र सोनू कुमार की मृत्यु जहरीला पदार्थ खाने के बाद हो गयी है. जानकारी मिली है कि रविवार की सुबह सोनू की हालत खराब हो जाने के बाद उसे जेएलएनएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के क्रम में रविवार को ही देर रात उसकी मृत्यु हो गयी. बरारी थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है जबकि मृतक की मां रीना देवी ने बरारी पुलिस के समक्ष बयान देते हुए मोहल्ले के ही प्रवेश दास और उसकी पत्नी शबनम देवी पर जहर पिला कर हत्या करने का आरोप लगाया है. रीना देवी का कहना है कि जमीन में हिस्सा नहीं देने के कारण दोनों ने मिल कर उसके पुत्र की हत्या कर दी है. परिजनों ने पुलिस को बताया है कि रविवार की सुबह आठ बजे सोनू के साथ प्रवेश दास इस बात को लेकर झगड़ा कर रहे थे कि तुम्हें जमीन में हिस्सा नहीं देंगे. इसी दौरान दोनों ने सोनू को पकड़ लिया और जबरन जहर पिला दिया. इस घटना के कुछ देर बाद ही सोनू उल्टी करने लगा. उसकी हालत खबरा होने लगी. तब उनलोगों ने सोनू को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. हालांकि मृतक के पिता द्वारा बताया कि सोनू ने जहरीला पदार्थ कैसे खाया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. जब वह उल्टी करने लगा तो उसे अस्पताल पहुंचाया गया. सोनू की मौत के बाद परिजन गहरे सदमे में हैं. इन दिनों सोनू ने पढ़ाई छोड़ दी थी और अपना काम धंधा संभालने लगा था. मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को भी है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है