24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आपसी रंजिश में युवक की चाकू मार कर हत्या, पड़ोसी पर आरोप

मुहर्रम का मेला देखकर लौट रहे एक युवक सद्दाम की बदमाशों ने हत्या कर दी है. घटना शाहजंगी मैदान से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई.

मुहर्रम का मेला देखकर लौट रहे एक युवक सद्दाम की बदमाशों ने हत्या कर दी है. घटना शाहजंगी मैदान से महज दो सौ मीटर की दूरी पर हुई. मामला हबीबपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बदरे आलमपुर का है. हत्या का आरोप पड़ोसी पर है. बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी मो कोनेन(22) का पड़ोसी से किसी बात पर मामूली विवाद हुआ. पड़ोसी युवकों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने गये कोनेन के बड़े भाई मो ताजुद्दीन उर्फ सद्दाम (24) के पेट में बदमाशों ने चाकू मार दिया. इससे सद्दाम की मौत हो गयी. जबकि छोटा भाई कोनेन मायागंज अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. बदमाशों ने घर से लगभग एक सौ मीटर दूर गली के बाहर घटना को अंजाम दिया है. सूचना मिलने पर सिटी एसपी शुभांक मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. ओेर घटना की जानकारी परिजनों से लिया. मृतक के परिजन मो नदीम ने बताया कि मुहर्रम के दौरान पड़ोसियों से विवाद हुआ था. कोनेन जब मेला से वापस घर लौट रहा था, उसी दौरान 5 से 7 की संख्या में आरोपित पक्ष के लोगों ने घेर कर उसपर हमला कर दिया. परिजनों के मुताबिक बीच बचाव करने आये बड़े भाई सद्दाम पर चाकू से कई बार वार किया गया. घटना बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. दोनों को मायागंज अस्पताल लाया गया. सद्दाम का काफी खून बह चुका था.सकी मौत हो गयी. कोनेन का इलाज जारी है. उसकी हालत भी नाजुक बतायी जा रही है. क्या है पूरा मामला परिजनों ने बताया कि एक दिन पूर्व पहलाम के दौरान मामले में आरोपित मो हासिम चाकू लहरा रहा था. कोनेन ने उक्त आरोपित को चाकू लहराने से मना किया था. इस बात पर विवाद हुआ. लेकिन स्थानीय लोगों ने दोनों को समझाकर मामला शांत करा दिया था. मृतक के परिजनों ने स्थानीय मो हासिम, मो तालीम, मो राजा उनके पिता जिब्राइल उर्फ जुब्बो, जोहरा, कजलो को नामजद आरोपित बनाया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि हत्या के बाद आरोपित की मां ने साक्ष्य मिटाने की नीयत से घटनास्थल पर पानी डाल कर खून के धब्बे मिटाये. फोरेंसिक टीम ने घटना में प्रयुक्त हथियार और मौके एक झाड़ू भी बरामद किया है. वहीं घायल के फर्द बयान के बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी की. इसमें मो हासिम, मो तालीम और मो राजा को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में शामिल आरोपित हैं आपराधिक प्रवृति के मोहल्लेवासियों के अनुसार मो हासिम इलाके में नशा पान कर गुंडागर्दी करता है. उसके पास अवैध हथियार भी है. सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम इलाके में कैंप कर रही है. शाहजंगी में ताजिया जुलूस में हुए विवाद के बाद यह उसी थाना क्षेत्र की यह दूसरी घटना है. युवक की मौत के बाद परिवार में पसरा मातम मृतक के परिजनों ने बताया कि मुहर्रम को लेकर सद्दाम घर आया था. वह दिल्ली में रहकर सिलाई का काम करता था. दो वर्ष पहले उसकी शादी हुई थी. पत्नी आठ माह की गर्भवती है. 11 तारीख को वापसी का टिकट भी तैयार था. इस घटना के बाद परिवार के लोग काफी सदमे में हैं. कोट — घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. राकेश कुमार, डीएसपी 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel