विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गणना प्रपत्र संग्रहण व अपलोड करने के कार्यों की समीक्षा बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने अपने कार्यालय कक्ष में मंगलवार को की. उन्होंने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से उनके विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में गणना प्रपत्र संग्रहण और अपलोड की स्थिति का फीडबैक लिया. सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि एएसडी यानी अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृतक मतदाता के डाटा को दोबारा सत्यापित करें. इसके लिए नगर निगम क्षेत्र में प्रत्येक मतदान केंद्र स्तर पर वार्ड कमिश्नर, बीएलओ, बीएलए व संबंधित सहायक सरकारी कर्मी के साथ और ग्रामीण स्तर पर बीएलओ, बीएलए, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका और सभी सहायक कर्मी के साथ मतदान केंद्रवार बैठक करने कहा. पूर्व में एएसडी का डाटा का सत्यापन बीएलओ द्वारा किया गया है. इसकी सूची सभी राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय व मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधि को भी अपने-अपने बीएलए से सत्यापन करवा लेने के लिए उपलब्ध कराया गया है. बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता सह नोडल पदाधिकारी (जिला निर्वाचन शाखा) अंकिता कुमारी, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी निलेश कुमार आदि मौजूद थे. वहीं नवगछिया एवं कहलगांव अनुमंडल से वहां के अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर तथा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे।
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है