अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नवगछिया की ओर से मदन महिला कॉलेज में अधिकतम सदस्यता के प्रथम दिन अभाविप का पोस्टर विमोचन एवं सदस्यता अभियान चलाया गया. सैकड़ों छात्राओं ने सदस्यता ग्रहण किया. नेतृत्वकर्ता कुसुम कुमारी ने बताया कि पूरे विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अधिकतम सदस्यता अभियान का आज प्रथम दिन है. महिला महाविद्यालय में सैकड़ों छात्राएं सदस्य बनी. अभाविप के विभाग संयोजक अनुज चौरसिया ने बताया कि अभाविप नवगछिया जिला में अधिक से अधिक सदस्यता हो इसके लिए काॅलेज कैंपस, कोचिंग व ग्रामीण क्षेत्र में पढ़ रहे छात्रों से संपर्क कर सदस्यता अभियान चालाया जा रहा है. जिला संयोजक गौतम साहू ने बताया कि अभाविप नवगछिया इस वर्ष अधिक से अधिक सदस्यता करने को लेकर कार्य कर रहा है. मौके पर हरिनंदन, कुसुम कुमारी, निक्की, निधी, काजल, दिव्या, शिवानी, साधना, खुशी, रानी, जुही, सोना, प्रिया नेहा व एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सदस्यता अभियान में अपनी सहभागिता दी. इधर नारायणपुर में एबीवीपी ने जयप्रकाश महाविद्यालय इकाई ने सदस्यता अभियान की शुरुआत पोस्टर विमोचन करके किया गया. संचालन नगर सदस्यता प्रमुख प्रमुख अश्विनी कुमार ने किया. पूर्व जिला संयोजक पंकज कुमार ने कहा विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन एबीवीपी का एक वर्ष में एक बार सदस्यता अभियान जुलाई-अगस्त में चलाया जाता है, जिसमें छात्र-छात्राओं व शिक्षक को सदस्य बनाते हैं और छात्र का वैचारिक निर्माण के साथ राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं. मौके पर हेमंत कुमार, निखिल कुमार, सत्यम कुमार, प्रिंस कुमार, सौरभ कुमार बाबुल नयन, देवराज कुमार, सुमित कुमार, सत्यम कुमार यादव, सोनू कुमार यादव सहित अन्य छात्र उपस्थित थे.
स्किन डिजीज के खिलाफ टीकाकरण अभियान
पशुओं में तेजी से फैल रही संक्रामक बीमारी लंपी स्किन डिजीज के खिलाफ नवगछिया अनुमंडल में चलाये गये टीकाकरण अभियान को सफलता मिली है. भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने जानकारी दी कि पूरे अनुमंडल में कुल 28,000 पशुओं को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे निर्धारित समय-सीमा 28 जुलाई तक पूरा कर लिया गया. उन्होंने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए कुल 13 कर्मियों की टीम लगायी गयी थी, जिन्होंने गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जागरूक करते हुए वैक्सीनेशन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है