संवाददाता, भागलपुर
रिश्तेदारी की आड़ में भरोसे का सौदा हुआ लेकिन अंतत: मामला 22 लाख की ठगी में बदल गया. जमीन दिलाने के नाम पर पैसा लेने और न जमीन न पैसा लौटाने के आरोप में इशाकचक थाना पुलिस ने एक युवक को शनिवार को उसके घर से हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार, आरोपित युवक ने अपने ही रिश्तेदार से जमीन दिलाने का वादा कर 22 लाख रुपये लिए थे. काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब न जमीन मिली, न पैसे की वापसी हुई, तो पीड़ित ने वरीय पुलिस अधिकारियों से शिकायत की. मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पूछताछ के लिए उठाया. पूछताछ में युवक ने अपनी सफाई में कहा कि वह कमिशन पर काम करता है और जमीन की रकम सीधे उसके पास नहीं आयी थी. उसने खुद को बिचौलिया बताया है. इशाकचक थानाध्यक्ष ने पुष्टि की कि फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने यह भी संकेत दिया है कि लेनदेन से संबंधित दस्तावेज और बैंकिंग ट्रेल की जांच की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है