वरीय संवाददाता, भागलपुर
बागेश्वरधाम सरकार के नाम से प्रचलित आचार्य धीरेंद्र शास्त्री सितंबर में भागलपुर आ रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए अटल विचार परिषद के संयोजक अर्जित शाश्वत चौबे ने बताया कि बागेश्वर धाम सरकार को भागलपुर आने का आमंत्रण दिया गया है. उन्होंने बताया कि पहले जुलाई या अगस्त में उन्हें आमंत्रण देने की बात थी लेकिन इन महीनों में बागेश्वरधाम सरकार के कई कार्यक्रम थे इसलिए उन्हें सितंबर में आने का आमंत्रण दिया गया है. उन्होंने बताया कि भागलपुर आने पर उनका कार्यक्रम सैंडिस या हवाई अड्डा मैदान में हो सकता है. उन्होंने बताया कि 6 जुलाई को पटना के गांधी मैदान में आयोजित सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम सरकार आये थे. कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा. महाकुंभ में पद्मभूषण जगतगुरु रामभद्राचार्य आये थे. इसके अलावा देश के प्रसिद्ध साधु-संतों का आगमन हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है