नगर निगम में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर लापरवाही बरतने वाले 11 कर्मियों पर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सख्त रुख अपनाया है. नगर आयुक्त ने संबंधित कर्मियों से 24 घंटे के अंदर शोकॉज का जवाब मांगते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है. रविवार सुबह 8 बजे जलकल शाखा के लिपिक रितेश कुमार और अनुसेवक लाल बिहारी की ड्यूटी लगी थी, लेकिन ये दोनों मौके पर अनुपस्थित पाये गये. वहीं, टैक्स शाखा के सुबोध प्रसाद यादव, श्रवण कुमार, राजीव कुमार राय, बच्चू राय और मो राहत को पर्यवेक्षण कार्य में लगाया गया था, लेकिन ये भी उपस्थित नहीं थे. सोमवार को भी निगमकर्मी विनोद हरि, रंजीत कुमार प्रभात, विजेंद्र कुमार सिंह और श्रवण कुमार पर कार्रवाई हुई है. आरोप है कि ये सभी कर्मचारी दोपहर 12.45 बजे निर्धारित वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए. नगर आयुक्त ने स्पष्ट किया कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है