संभावित बाढ़ से निपटने की व्यापक तैयारी करने का दावा आपदा प्रबंधन विभाग ने किया है. विभाग का कहना है कि जिले के सभी 16 अंचलों के 238 पंचायतों में ऑटोमेटिक रेन गेज (वर्षा मापक यंत्र) लगाये गये हैं, जो पूरी तरह क्रियाशील हैं. 19 जुलाई तक जिले में कुल 122.70 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. जिले के 15 अंचलों के 122 पंचायतों के 447 गांव बाढ़ संभावित हैं. इसके लिए कुल 94 राहत एवं बचाव दल गठित किये गये हैं. इनमें भागलपुर सदर में 50, नवगछिया में 33, कहलगांव में 11, सुल्तानगंज में 4 एवं सबौर में 8 मोटरबोट दल हैं. साथ ही एसडीआरएफ के 57 जवानों की तैनाती की गयी है.
बचाव और चिकित्सा इंतजाम
भागलपुर सदर में 70, नवगछिया में 50 और कहलगांव में 51 मानव राहत शिविर चिह्नित किये गये हैं. इन 171 शिविरों में सामुदायिक रसोई शुरू करने की तैयारी पूरी है. आपदा संपूर्ति पोर्टल पर भागलपुर सदर के 1,72,872, नवगछिया के 69,489 और कहलगांव के 1,64,146 कुल 4,06,507 परिवारों का डाटा अपलोड किया गया है. पानी को शुद्ध करने और प्राथमिक चिकित्सा के लिए 3,65,093 हाइड्रोजन टैबलेट, 15,07,141 ओआरएस पैकेट, 4,980 सर्पदंश दवाएं, 61,641 एंटी रेबीज वैक्सीन, 19,35,437 अजिथ्रोमाइसिन टैबलेट और 13,555 सिरप की व्यवस्था की गयी है.31 प्रकार की पशु चिकित्सा दवाएं उपलब्ध
जिले में 186 चिकित्सा राहत केंद्र, 28 पशु स्वास्थ्य केंद्र और 33 पशु उप-स्वास्थ्य केंद्र चिन्हित किये गये हैं. इन केंद्रों पर कुल 31 प्रकार की पशु चिकित्सा दवाएं उपलब्ध करायी गयी है.
तटबंध सुरक्षा से लेकर नाव, गोताखोर और नियंत्रण कक्ष की तैयारीतटबंधों पर 35.30 मीटर में मिट्टी भराई, 242 मीटर में सीट पीलिंग, 570 मीटर में बोल्डर क्रेटिंग, 440 मीटर में गैबियन वर्क, 242 मीटर में एनसी वर्क और 19,751 जियो बैग की दो परतों में पिचिंग करायी गयी है.248 प्रशिक्षित गोताखोर तैनात
भागलपुर सदर में 78, नवगछिया में 76 और कहलगांव में 94 सहित कुल 248 प्रशिक्षित गोताखोर तैनात हैं. साथ ही 501 आपदा मित्र भी तैयार हैं, जिनमें भागलपुर सदर में 204, नवगछिया में 196 और कहलगांव में 101 शामिल हैं.
128 निजी नावें उपलब्ध
जिले में कुल 128 निजी नावें उपलब्ध हैं. भागलपुर सदर में 40, नवगछिया में 66 और कहलगांव में 22. इसके अतिरिक्त 12 टेंट, एक महाजाल, 95 लाइफ जैकेट और 22,302 पॉलिथीन शीट उपलब्ध हैं. 200 अतिरिक्त लाइफ जैकेट की खरीद के लिए निविदा जारी की गयी है.आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत है, जिसका दूरभाष संख्या 0641-2402871 और मोबाइल नंबर 9471920050 है. यह कक्ष 22 जुलाई से 31 अक्तूबर 2025 तक 24 घंटे संचालित रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है