जेएलएनएमसीएच से संबद्ध सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में इंडोर सेवा रविवार से शुरू होगी. कमिश्नर हिमांशु कुमार राय ने 20 जुलाई से इंडोर सेवा शुरू करने का निर्देश मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ अविलेश कुमार को दिया है. शुक्रवार को डॉ अविलेश तैयारियों का निरीक्षण करने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पहुंचे. निरीक्षण के बाद अधीक्षक ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इंडोर सेवा शुरू होने में दो दिन बाकी है. अस्पताल प्रबंधन अंतिम तैयारियों में लगा हुआ है. शुक्रवार को करीब 23 महिला व पुरुष नर्स की ड्यूटी सुपर स्पेशियलिटी में लगायी गयी. साथ ही करीब एक दर्जन ट्राॅलीमैन को लगाया गया है. फिलहाल मायागंज अस्पताल से भेजी गयी 23 नर्स की वरीयता के आधार पर वार्ड में ड्यूटी पर लगायी गयी. अधीक्षक ने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अजय कुमार व मैट्रन रीता कुमारी के साथ इंडोर सेवा शुरू करने को लेकर विचार विमर्श किया. अस्पताल प्रबंधन के अनुसार नर्सिंग छात्राओं को भी इंडोर विभाग में ड्यूटी पर लगाया जायेगा. अब तक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में ओपीडी सेवा संचालित हो रही है. अब मरीजों को भर्ती कर इलाज करने के लिए इंडोर सेवा शुरू करने के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही है.
चार दिन से सीटी स्कैन जांच बंद, मरीज परेशानमायागंज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग का सीटी स्कैन जांच बीते चार दिन से बंद है. शुक्रवार को जांच कार्य शुरू नहीं हुआ. सीटी स्कैन जांच के लिए प्लेट खत्म हो गया है. अस्पताल प्रशासन की ओर से बिहार सरकार की एजेंसी बीएमआरसीएल को पत्र लिखकर प्लेट की मांग की गयी है. लेकिन प्लेट की आपूर्ति शुक्रवार तक नहीं हुई है. विभागाध्यक्ष डाॅ सचिन कुमार ने बताया कि पटना से प्लेट मिलने का इंतजार है. इस कारण जांच शुरू नहीं हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है