मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति की हुई आम सभा और सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी के पदाधिकारी रहे यथावत
मनसा विषहरी महारानी केंद्रीय पूजा समिति भागलपुर की आम सभा रविवार को मनसा भवन लालूचक भट्ठा रोड में हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी को यथावत रखा गया. इसमें एक बार फिर अध्यक्ष भोला कुमार मंडल, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार, महामंत्री शशिशंकर राय चुने गये. इससे पहले अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष भोला कुमार मंडल ने की, संचालन कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने किया. महामंत्री शंकर राय द्वारा विगत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. कमेटी के अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष एवं महामंत्री के चुनाव के लिए प्रस्ताव रखा. उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पुरानी कमेटी पर आस्था व्यक्त किया. इसी क्रम में निर्णय लिया गया कि अन्य पदाधिकारी की घोषणा सभी पदाधिकारी मिलकर करेंगे एवं जो पदाधिकारी निष्क्रिय हैं, कार्य में रुचि नहीं लेते हैं या केंद्रीय समिति के विपरीत चलते हैं उन्हें हटाने का निर्णय लिया गया. कमेटी के चुनाव के बाद बांका जिला के कई स्थानों को जोड़ने का प्रस्ताव दिया गया. इसमें भागलपुर केंद्रीय समिति में बांका के भी कुछ स्थान जुड़ गये. अकबरनगर, कहलगांव, शाहकुंड से भी कई नये सदस्य जोड़े गये. भोला कुमार मंडल ने सभा को धन्यवाद दिया एवं विशेष बैठक के लिए मुंगेर रवाना हो गये. बैठक की अध्यक्षता एवं पूर्ण प्रभार कार्यकारी अध्यक्ष को दी गयी. चुनाव के बाद अध्यक्षता करते हुए प्रदीप कुमार ने बारी-बारी से सभी स्थानीय समिति से समस्याओं का संकलन किया.आमसभा की शुरुआत मां मनसा के चित्र पर पुष्पगंध धूप देकर पूजा अर्चना कर की गयी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व महापौर सह विषहरी पूजा केंद्रीय समिति के संरक्षक डा वीणा यादव थीं. दुर्गापूजा महासमिति के अध्यक्ष अभय कुमार घोष सोनू, संरक्षक भगवान यादव, शरद कुमार वाजपेयी, उपाध्यक्ष श्यामल किशोर मिश्र, हेमकांत झा, दिनेश मंडल मंत्री मनोज कुमार, नवीन कुमार चिंटू, रूपा रानी शाह, कोषाध्यक्ष बबलू भगत, संगठन महामंत्री शिवकुमार सिंह, संगठन सह मंत्री देवानंद भगत, शंभू शाह, क्षेत्रीय प्रभारी संजय शर्मा, कार्यालय मंत्री डॉ जगत नारायण सिंह, विधि सलाहकार जयप्रकाश यादव व्यास आदि उपस्थित थे. मेढ़पति में परबती के प्रमोद चौधरी, बड़ी खंजरपुर से पंकज राय, ईश्वर नगर के अध्यक्ष गुरुदेव शाह, हसनगंज से मीना देवी, लालूचक से ब्रिज किशोर दास, वारसलीगंज के अजय भगत, आजाद नगर से श्रवण शर्मा, पासी टोला से सूरज कुमार चौधरी, फेरी रोड बरारी से विजय गुप्ता, मटरू भगत आदि का योगदान रहा…………..
लव-कुश फाउंडेशन के नवीन चिंटू सम्मानित—-विज्ञापनफोटो नंबर : सिटीमनसा विषहरी पूजा केंद्रीय समिति की ओर से लव-कुश फाउंडेशन के अध्यक्ष नवीन कुमार चिंटू को सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें उत्कृष्ट सामाजिक व राजनीतिक कार्यों के लिए दिया गया. उन्हें केंद्रीय समिति के पदाधिकारी अभय घोष सोनू ने प्रदान किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है