वरीय संवाददाता, भागलपुर
टीएमबीयू के कुलपति प्रो जवाहर लाल की सख्ती के बाद सोमवार को निर्धारित समय शाम पांच बजे तक 35 छात्रों के पेंडिंग रिजल्ट मामलों में परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार द्वारा कार्रवाई करते हुए मारवाड़ी कॉलेज और महादेव सिंह कॉलेज से प्राप्त सभी मामलों का निष्पादन कर दिया गया. इसकी जानकारी खुद परीक्षा नियंत्रक ने रजिस्ट्रार व पीआरओ को दी. परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि उनके द्वारा मारवाड़ी कॉलेज व महादेव सिंह कॉलेज के छात्रों की उत्तरपुस्तिकाओं को निकलवाकर उसमें सुधार कर दिया गया है. मामला स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर वन का था. पेंडिंग रिजल्ट के निष्पादन के बाद इसकी सूचना परीक्षा नियंत्रक ने दोनों महाविद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य को दे दी है.बता दें कि पेंडिंग रिजल्ट मामले को लेकर कुलपति ने रजिस्ट्रार को आदेश दिया था कि सोमवार शाम पांच बजे तक 35 मामलों का निपटारा परीक्षा नियंत्रक द्वारा नहीं किया जाता है, तो ऐसी स्थति में परीक्षा नियंत्रक का दो इंक्रीमेंट काट लिया जाये. उधर, परीक्षा नियंत्रक डॉ कृष्ण कुमार ने कहा कि छात्र हित में लगातार समस्याओं का निष्पादन उनके द्वारा किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है