24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Airport In Bihar: बिहार के इस जिले में बनेगा दो-दो एयरपोर्ट, यात्रियों के साथ किसानों को मिलेगी सहूलियत

Airport In Bihar: बिहार में विकास को नई गति देने को लेकर सरकार की ओर से कई पहल किए जा रहे हैं. इसी क्रम में बिहार के भागलपुर में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर खबर सामने आई है. दरअसल, यहां दो-दो एयरपोर्ट बनकर तैयार हो रहा है, जिससे यात्रियों के साथ-साथ किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

Airport In Bihar: बिहारवासियों को चुनावी साल में कई खास तोहफे दिए जा रहे हैं. बिहार में विकास को नई गति मिले, इसे लेकर सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में खबर बिहार में बनने वाले एयरपोर्ट को लेकर सामने आ गई है. दरअसल, बिहार के भागलपुर जिले में दो-दो एयरपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है. जिससे यात्रियों के साथ-साथ जिले के किसानों को बड़ी सहूलियत मिलेगी. खबर की माने तो, इसे लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की ओर से बड़ी जानकारी दी गई है.

यहां बनेगा दो-दो एयरपोर्ट…

दरअसल, उपमुख्यमंत्री की माने तो, बक्सर से भागलपुर और हल्दिया से अजगैबीनाथ धाम तक एक्सप्रेसवे निर्माण कार्य प्रगति पर है. इसके पूरा होने पर पटना और कोलकाता तक की यात्रा सिर्फ पांच घंटे में ही पूरी की जा सकेगी. इसके अलावा जिले में रेलवे कनेक्टिविटी को भी मजबूत बनाया जा रहा है. वहीं, भागलपुर में बनने वाले दो-दो एयरपोर्ट को लेकर कहा गया कि, पुराने वाले हवाई अड्डे से छोटे विमानों की उड़ानें होंगी, तो वहीं नया वाला हवाई अड्डा कृषि उत्पादों जैसे कि, केला, मक्का, आम, धान और सब्जियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाने में मदद करेगा.

किसानों को मिलेगी बड़ी मदद

इस तरह से सरकार की यह योजना भागलपुर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इससे यात्रियों को तो सहूलियत मिलेगी ही लेकिन, साथ में किसानों को भी बड़ी मदद मिलने की बात कही गई. किसानों की आमदनी में इजाफा होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही कई अन्य विकास कार्यों की भी चर्चा उपमुख्यमंत्री की ओर से की गई. बताया गया कि, विक्रमशिला पुल से चंपा नदी तक गंगा किनारे सीढ़ियों का निर्माण कराया जाएगा, जहां गंगा जल हमेशा उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही पीएम मोदी जल्द ही भागलपुर आकर विक्रमशिला विश्वविद्यालय की सौगात भी देंगे.

Also read: Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी, झारखंड-बंगाल के लिए चालू होगी सीधी बस सेवा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel