सजौर के रामपुरडीह निवासी स्व. विनय मिश्रा की पुत्री अनामिका ने अपने पति पूर्णिया जिले के धमदाहा थाने के कुवारी गांव निवासी विवेकानंद झा और ससुराल वालों के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है. महिला ने पुलिस को बताया है कि उसकी शादी 24 नवंबर 2019 को हुई थी. पति नोयडा में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. शादी के बाद वह भी पति के साथ नोयडा गयी. इस दौरान उसने एक बच्चे को भी जन्म दिया. वर्ष 2020 तक सबकुछ ठीक चल रहा था. इसी दौरान वह अपने ससुराल गयी तो वहां पर दहेज के रूप में दस कट्ठा जमीन, साढ़े पांच लाख रुपये और एक मोटरसाइकिल पति समेत ससुरालवालों द्वारा मांगा जाने लगा. उसके पिता दहेज देने में असमर्थ थे. महिला का कहना है कि इसके बाद वह फिर पति के साथ नोयडा गयी तो वहां उसे पता चला कि एक शादी शुदा महिला के साथ उसके पति का अवैध संबंध है. विरोध करने पर उससे मारपीट की गयी. इसके बाद वह अपने ससुराल कुवारी गांव चली गयी. यहां उसे तरह तरह से प्रताड़ित किया जाता था. इसी माह आठ जून को उसका भाई विदागरी कराने पहुंचा तो उसके ससुराल वालों ने आठ से दस की संख्या में असामाजिक तत्वों को बुला कर उसके साथ मारपीट की. इस क्रम में 112 नंबर की पुलिस को बुलाने के बाद पुलिस हस्तक्षेप से उसकी विदागरी की गयी. उसके सारे कपड़े, जेवर रख लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है