नया बाजार स्थित लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी की ओर से लायंस मोती मातृ चाइल्ड रिहैबिलीटेशन सेंटर परिसर में रविवार को नि:शुल्क एलोपैथिक क्लिनिक ओपीडी सेवा का शुभारंभ किया गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ रेखा झा, समाजसेवी लक्ष्मी नारायण डोकानियां, होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शिशिर कुमार पंजीकर ने किया. डॉ शुभम सार्थक प्रत्येक रविवार और बुधवार को सुबह 9 से 10 बजे तक नि:शुल्क सेवा देंगे. इससे पहले यहां होमियोपैथ क्लिनिक पांच साल से चल रहा है. लायंस क्लब ऑफ भागलपुर सिल्क सिटी द्वारा पिछले कई वर्षों से फिजियोथेरेपी सेंटर, होम्योपैथी सेंटर, मोर्चरी बॉक्स और ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की सेवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही है. मौके पर लायंस क्लब ऑफ सिल्क सिटी के अध्यक्ष पुष्पक अग्रवाल, सेक्रेटरी प्रणव सुचंती, कोषाध्यक्ष पवन भालोठिया, पीआरओ उज्जैन जैन मालू, रीजनल चेयरपर्सन अजीत जैन, जोनल चेयरपर्सन अलका दुगड़, उमेश केडिया, सुनील दारुका, सुनील झुनझुनवाला, शरद दुगड़, सपना मालू, सुनील सलामपुरिया, पंकज जालान, शंभू भगत, संगीता प्रिया दारुका, नीता केडिया, संजय अग्रवाल, मुक्ता जालान, विशाखा जैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है