– भागलपुर से ट्रेन खुलने का निर्धारित समय 11:45, खुली- 12:40 बजे
मालदा से गोमतीनगर चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को उद्घाटन के ही दिन भागलपुर से 55 मिनट की देरी से खुली. भागलपुर से ट्रेन खुलने का नियत समय 11:45 है और यह 12:40 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से खुली. पहले दिन ट्रेन भागलपुर से 475 यात्रियों को लेकर अयोध्याधाम स्टेशन होते हुए गोमतीनगर के लिए रवाना हुई. सभी यात्रियों को रेलवे द्वारा नि:शुल्क भेजा गया और टिकट के रूप में रेल स्मारिका दी गयी. करीब 95 फीसदी यात्री अयोध्याधाम गये. आज बिहार में तीन अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने मोतिहारी की सभा से बटन दबाकर किया. पीएम के बदन दबाते ही ट्रेन भागलपुर से रवाना हुई.भागलपुर स्टेशन में उद्घाटन के मौके पर मेयर डॉ बसुंधरा लाल, सांसद अजय मंडल, विधायक पवन यादव, विधायक ई. ललन पासवान, विधान पार्षद डॉ एन के यादव, डिप्टी मेयर डॉ सलाहउद्दीन अहसन, भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार व डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता मंच पर थे. सांसद, विधायक, विधान पार्षद, डीआरएम ने इस क्षण को ऐतिहासिक बताया. मौके पर डॉ बिहारी लाल, भाजपा महामंत्री नितेश सिंह, भाजपा के वरीय नेता निरंजन साह, प्रदीप जैन, डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
मालदा डिवीजन की सिनीयर डीसीएम सुश्री अंजन उद्घाटन कार्यक्रम की व्यवस्था पर नजर रखी हुई थी. उनके निर्देश पर सीएमआइ प्रणय कुमार, सीएमआइ सुधांशु आर्या, सीएमआइ फूल कुमार शर्मा कार्यों को कर रहे थे. प्रणय कुमार खुद सीनियर डीसीएम के साथ आगत अतिथियों के स्वागत में लगे हुए थे.
– कोई अपनी दादी, कोई दोस्त व कई लोग परिवार के साथ गये अयोध्या
ट्रेन में सवार अधिकांश लोग भगवान राम के दर्शन की इच्छा से रवाना हुए हैं. कहलगांव के प्रियदर्शी आत्मानंद, सुल्तानगंज के विवेक, भागलपुर के कार्तिक शुक्ला, आसनसोल के गणेश सहित कई इस ट्रेक के पहले सवारी बने. एक लड़का अपनी दादी को अयोध्या ले जा रहा है.
–मुख्य बातें
– इंजन सहित बोगी को फूलों व गुब्बारों से सजाया गया था.– ट्रेन में आरपीएफ के चार जवान व एक अधिकारी की तैनाती थी.
– इंजन व कुछ बोगियों तक लाल कारपेट लगाया गया था– आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस चार नंबर प्लेटफॉर्म से खुली.
–डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है