18 जुलाई को भागलपुर से गोमतीनगर जानेवाली अमृत भारत एक्सप्रेस उद्घाटन होगा. पहले दिन इस ट्रेन से यात्री नि:शुल्क यात्रा कर करेंगे. 10:30 बजे उदघाटन का कार्यक्रम शुरू होगा. 11:45 बजे एक नंबर प्लेटफॉर्म से यह ट्रेन रवाना होगी. यह ट्रेन अयाेध्याधाम स्टेशन भी जायेगी. अयोध्या जाने वाले कई लोगों ने गुरुवार को स्टेशन अधीक्षक, सीएमआइ से मिलकर अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर लिखाया. इस ट्रेन से जानेवाले यात्री इसी ट्रेन से वापस लौट सकते हैं. उन्हें ट्रेन से आने व जाने में एक रुपया भी खर्च नहीं होगा. इतना ही नहीं ट्रेन में नाश्ता, खाना, चाय व पीने के पानी की व्यवस्था भी रहेगी. स्मारिका टिकट का उपयोग कर यात्री जा सकेंगे व उसी ट्रेन से लौट भी सकेंगे. स्मारिका टिकट ही यात्री के इस ट्रेन में सफर की पहचान होगी. शुक्रवार को प्लेटफॉर्म एक पर ही स्टॉल लगाकर यात्रियों का नाम व पता लेकर सीएमआइ फूल कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्मारिका ट्रेन से जानेवालों को दिया जायेगा. उद्घाटन के लिए मंच तैयार हो गया है. आरपीएफ के पदाधिकारी ने मालदा से आकर कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरि व उनकी टीम को कई निर्देश भी दिये हैं. कार्यक्रम को लेकर रेलवे परिसर में लगनेवाली दुकानों को हटा दिया गया है. वहीं 22 कोच वाली ट्रेन भागलपुर पहुंच गयी है. सीएमआइ ने बताया उदघाटन के बाद ट्रेन 11:45 बजे भागलपुर स्टेशन से खुलेगी. ट्रेन 19 जुलाई को सवेरे चार बजे अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी. यह ट्रेन 19 जुलाई को ही गोमती नगर से सुबह 11 बजे भागलपुर के लिए रवाना होगी. ट्रेन दिन के 2:50 बजे के करीब अयोध्या धाम स्टेशन पहुंचेगी. भागलपुर यह ट्रेन सुबह छह बजे के करीब पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है