नवगछिया गोपालपुर थाना डीमाहा के मुनेश्वर ठाकुर के पुत्र गीतेश कुमार ने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार को आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है. एसपी को दिये आवेदन के अनुसार मेरे पिता मुनेश्वर ठाकुर छह डिसमिल जमीन रजिस्ट्री केवाला प्राप्त किया है. जिसका रसीद कट रहा है. उक्त जमीन पर अपना घर बनाने के लिए ईट, छड़, सीमेंट, बालू जमा है. विपक्षी महेंद्र, विजय ठाकुर, नवीन ठाकुर, राणा ठाकुर, अरुण मंडल, सुमन कुमार निराला, वसंत कुमार लाठी, डंडा व हरवे हथियार के साथ जान मारने की नीयत से आंगन में घुस कर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं. झूठे केस में फंसा कर जेल भेज देने की धमकी देते हैं. पूरा परिवार डरा सहमा है. गोपालपुर थाना में आवेदन दिया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की. मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
कोसी की उपधारा में डूबे वृद्ध का मिला शव
नारायणपुर नगरपारा तीनगछिया के पास कोसी की उपधारा में सोमवार की देर शाम डूबे गांव के ही वृद्ध रामजी सिंह का शव ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार सुबह करीब सात बजे निकाला गया. शव मिलते ही घाट से लेकर घर तक परिजनों के चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक अपनी पत्नी पुनिया देवी सहित चार पुत्र व तीन शादीशुदा पुत्री समेत भरा-पूरा परिवार पीछे छोड़ गये हैं. भवानीपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में करा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. वृद्ध का अंतिम संस्कार बलाहा गंगाघाट पर हुआ.टोटो व बाइक चोरी, अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
दो अलग-अलग स्थानों से टोटो और बाइक चोरी की घटनाएं सामने आयी हैं. पैन गांव के संदीप कुमार ने टोटो चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है, जबकि एक अन्य मामले में सागर आनंद ने अपनी बाइक चोरी होने की प्राथमिकी सुलतानगंज थाने में दर्ज करायी है. दोनों मामलों में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गयी है.जमीन हड़पने व रंगदारी मांगने सहित चार पर प्राथमिकी दर्ज
सुलतानगंज बाथ गांव के सदाशिव पांडे ने जमीन हड़पने, रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप को लेकर चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि पीड़ित के आवेदन के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोप है कि नामजद व्यक्तियों ने जबरन जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की और रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है