शहर के जेल रोड के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित पैसेंजर बस ने एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को कुचल दिया. उनकी मौत हो गयी. घटना तिलकामांझी थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान मायागंज निवासी रामशरण यादव (70) के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उक्त व्यक्ति स्कूटी से जा रहे थे तभी गलत साइड से आ रही पैसेंजर बस ने उन्हें ओवरटेक करने की कोशिश की. उक्त व्यक्ति बस के पिछले टायर के नीचे आ गये. बस ने उन्हें कुचल दिया. मौके पर ही मौत हो गयी. बस कटिहार की तरफ से भागलपुर आ रही थी. घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही रामशरण यादव के परिजन और पड़ोस के लोग फौरन मौके पर पहुंचे. उन्हें एक निजी अस्पताल लेकर गये. डॉक्टरों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया. मृतक के सिर पर टायर का चक्का चढ़ गया था. मृतक के परिजनों ने बताया कि वह राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक थे. उनकी पत्नी रिफ्यूजी कैंप में बतौर शिक्षक हैं. वे अपनी पत्नी और पोती को प्रतिदिन सुबह छोड़ने जाते थे. बुधवार को भी इसी लिए निकले थे. मृतक का एक पुत्र बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर के पद पर हैं, दूसरा पुत्र शिक्षक और तीसरा पुत्र पेशे से अधिवक्ता हैं. परिजनों ने बताया कि रामशरण यादव मिलनसार और लोगों की मदद करनेवाले व्यक्ति थे. वहीं मृतक के पड़ोसी मो निसार ने बताया कि वह सब्जी लेने तिलकामांझी गये थे. घटना की जानकारी मिली तो मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी परिजनों को दी. इधर घटना के बाद तिलकामांझी थाने की पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी मौके पर पहुंची. वहीं इस घटना में वाहन चालक मौके से फरार हो गया. स्थानीय लोगों खलासी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे जाने दिया. इस दौरान तिलकामांझी चौक से लेकर जेल रोड पर जाम लग गया. वहीं इस घटना के थोड़ी देर बाद बंदियों को कोर्ट के जा रही केंद्रीय कारा की वाहन ने राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के कार में टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि वह गाड़ी से जा रहे थे तभी केंद्रीय कारा की वाहन ने उनकी गाड़ी में टक्कर मार दिया. उनके कार को क्षति पहुंची. उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत लेकर वह लाइन डीएसपी के पास गये थे. जहां से उन्हें स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने की बात कही. हालांकि तिलकामांझी थाने में ट्रैफिक पुलिस से शिकायत की बात कही गयी. इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत नहीं की. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व में भी इसी तरह की घटना हुई है. स्थानीय लोगों ने सड़क पर ब्रेकर लगाने की मांग की. साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की. तकरीबन एक घंटे तक लगा रहा जाम हादसे के बाद बाद मुख्य सड़क मार्ग पर एक घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इससे लोगों को काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा. हालांकि ट्रैफिक पुलिस और स्थानीय थाना द्वारा जाम हटवाया गया. पुलिस वाहन मालिक का पता लगा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है