24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news नवगछिया की सांची सर्राफ ,संस्कार यादुका व खुशी गर्ग सम्मानित

सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग को पटना में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 32वें अधिवेशन संकल्प में सम्मनित हुई

सांची सर्राफ, संस्कार यादुका व खुशी गर्ग को पटना में आयोजित बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के 32वें अधिवेशन संकल्प में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, नवनिर्वािचित प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार बंसल, बिनोद तोदी, शिव कुमार लोहिया, महेश जालान ने संयुक्त रूप से अवार्ड देकर सम्मानित किया. समाजसेवी रामावतार सर्राफ की पौत्री व आनंद प्रकाश पूनम की सुपुत्री सांची सर्राफ को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की ओर से सुप्रतिष्ठित बेकर स्काॅलर अवार्ड व हाई डिस्टेंशन अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नवगछिया के विश्वनाथ सत्यभामा यादुका के पौत्र व पवन दिव्या यादुका के पुत्र संस्कार यादुका ने हाल ही में आइसीयूएएस 2025 यूएवी कंपीटिशन विनर्स अवार्ड जीत कर नवगछिया का नाम रौशन किया है. नवगछिया के भगवती नारनोली की पौत्री सह निशा देवी व स्व राजू गर्ग की सुपुत्री खुशी गर्ग ने चार्टर्ड एकाउंटेंट की सीए फाइनल की परीक्षा में देश भर में 15वां स्थान लाकर पूरे बिहार में नवगछिया का नाम रौशन किया. नवगछिया समाज तीनों बच्चों की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मारवाड़ी सम्मेलन नवगछिया शाखा के अध्यक्ष दिनेश सर्राफ, विनोद केजरीवाल, विनय प्रकाश, संतोष यादुका, कमलेश अग्रवाल, दयाराम चौधरी, सुरेश हिसारिया, मनोज यादुका, विद्यासागर सर्राफ, नंद किशोर चिरानियां, मनोज सर्राफ, राहुल यादुका, पिंटू यादुका, अरविंद रूंगटा, प्रवीण केजरीवाल, अशोक केडिया, नरसिंह चिरानियां, अशोक गोपालका, प्रवीण जैन, मंत्री प्रदीप लाठ, डाॅ अशोक केजरीवाल व अन्य ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों व पर्यवेक्षकों की बैठक

कहलगांव प्रखंड कार्यालय स्थित ट्रायसम भवन सभागार में नवसृजित मतदान केंद्रों पर नव-नियुक्त मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी, पूर्ववर्ती पदाधिकारी व बीएलओ, पर्यवेक्षकों की बैठक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन की अध्यक्षता में हुई. नवनियुक्त बीएलओ को बीएलओ ऐप के उपयोग, मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात दावा/आपत्ति के लिए प्रारूप-6, प्रारूप-7 एवं प्रारूप-8 की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2003 के मतदाता एवं उनके उत्तराधिकारियों को बीएलओ ऐप में चिह्नित करने संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर प्रशिक्षक अलकमा रसीद सहित 155 विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ व मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel