24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शिक्षकेत्तर कर्मियों की परीक्षा पारिश्रमिक सौ रुपये करने की घोषणा

बिहार राज्य विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की भागलपुर प्रक्षेत्रीय आमसभा एसएम कॉलेज में रविवार को आयोजित की गयी.

बिहार राज्य विवि व महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ की भागलपुर प्रक्षेत्रीय आमसभा एसएम कॉलेज में रविवार को आयोजित की गयी. मौके पर विवि के रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने कहा कि महासंघ की मांग पर शिक्षकेत्तर कर्मियों की परीक्षा पारिश्रमिक सौ रुपये की जायेगी. कर्मियों के प्रोन्नति मामले में कहा कि वर्तमान में कुलपति के नीतिगत निर्णय पर रोक है. ऐसे में नये कुलपति के आने के बाद इस दिशा में काम किया जायेगा. रजिस्ट्रार ने एसीपी-एमएसीपी की मांग को तीन से चार दिनों में पूरा कराने का भरोसा दिलाया. साथ ही कहा कि ग्रेड पे 1300 से 1800 का बकाया भुगतान के लिए मंगलवार से कार्य शुरू होगा. उन्होंने संविदा कर्मियों को नियमित करने की प्रक्रिया करने का आश्वासन दिया. साथ ही विवि के साथ कॉलेज इकाइयों में भी पारिश्रमिक बढ़ाने की बात कही. इससे पहले कार्यक्रम के दौरान एके सेन के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. कॉलेज के संगीत विभाग की छात्राओं ने कुलगीत व स्वागत गान प्रस्तुत किया. स्वागत भाषण कानन राजू ने दिया. वहीं, प्रक्षेत्रीय मंत्री सुशील मंडल ने कर्मियों के 16 सूत्री एजेंडे को सभा में प्रस्तुत किया. बीएन मंडल विवि के प्रक्षेत्रीय मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भागलपुर में कर्मचारियों की एकजुटता उदाहरण है. उधर, महासंघ के उपाध्यक्ष प्रेम कुमार ने कहा कि संघ के स्थानीय पदाधिकारी विवि प्रशासन के सहयोग से कर्मचारियों के समस्या के समाधान कर्तव्य समझ कर करे. महासंघ के मंत्री रोहित कुमार ने कहा कि कर्मियों की एसीपी-एमएसीपी की मांग पुरानी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel